समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 02 मार्च। AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल आज जालंधर पहुंचे। केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 150 मोहल्ला क्लीनिकों का उद्घाटन किया। कल वे लुधियाना और अमृतसर में व्यापारियों से मुलाकात करेंगे। पत्रकारों से बात करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब की लोकसभा सीटों पर 2-3 दिन में उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी। वहीं, सीएम मान ने कहा कि पंजाब की 13 की 13 सीटों पर बातचीत चल रही है। जल्द ही उसका डिसीजन लेकर बता दिया जाएगा। मोहल्ला क्लीनिकों की शुरुआत करते हुए आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अब मिडल व हाई क्लास के लोग भी मोहल्ला क्लीनिक पर जा रहे हैं। अब हम हायर लेवल पर जा रहे हैं। अब बड़े अस्पतालों को अपडेट किया जा रहा है और वहां भी दवाएं 26 फरवरी से फ्री दी जा रही है।
