मोदी सरकार ने कई आतंकी हमलों के खूंखार मास्टरमाइंड मोहम्मद क़ासिम गुज्जर उर्फ सलमान उर्फ सुलेमान को किया आतंकवादी घोषित
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 07 मार्च। मोदी सरकार ने कई आतंकी हमलों के खूंखार मास्टरमाइंड मोहम्मद क़ासिम गुज्जर उर्फ सलमान उर्फ सुलेमान को आतंकवादी घोषित कर दिया है।
X प्लेटफ़ॉर्म पर एक पोस्ट में गृह मंत्री कार्यालय ने कहा कि लश्कर-ए-तैय्यबा का ऑपरेटिव मोहम्मद क़ासिम गुज्जर कई आतंकी हमलों के ज़रिए कई मौतों का ज़िम्मेदार है और भारत के विरुद्ध युद्ध की योजना में शामिल रहा है। देश की एकता और अखंडता के खिलाफ गतिविधियों में लिप्त पाए गए किसी भी व्यक्ति के साथ सख्ती से निपटा जाएगा।
The Modi government has declared the dreaded mastermind of several terror attacks Mohammad Qasim Gujjar alias Salman alias Suleman as a designated terrorist.
An operative of the Lashkar-e Taiba (LeT) Mohammad Qasim Gujjar has caused numerous deaths and injuries with terror…
— गृहमंत्री कार्यालय, HMO India (@HMOIndia) March 7, 2024