नितिन गडकरी ने कर्नाटक के विभिन्न जिलों में सीआरआईएफ योजना के अंतर्गत 295 सड़क विकास परियोजनाओं के लिए 1385.60 करोड़ रुपये की दी स्वीकृति
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,14 मार्च। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने एक पोस्ट में कहा कि कर्नाटक के विभिन्न जिलों में सीआरआईएफ योजना के अंतर्गत सड़क विकास परियोजनाओं को बढ़ाने और सुदृढ़ बनाने के लिए 1385.60 करोड़ रुपये के आवंटन को मंजूरी दी गई है। इन सड़क परियोजनाओं की कुल लम्बाई 2055.62 किलोमीटर है।
उन्होंने कहा कि इस प्रयास का उद्देश्य न केवल आधारभूत अवसंरचना को उन्नत बनाना है, बल्कि सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए कनेक्टिविटी में सुधार करना भी है।
📢 𝐊𝐚𝐫𝐧𝐚𝐭𝐚𝐤𝐚 🛣#PragatiKaHighway #GatiShakti #BuildingTheNation@PMOIndia @siddaramaiah @JoshiPralhad @bhagwantkhuba @ShobhaBJP @BYVijayendra @BJP4Karnataka pic.twitter.com/OEu86LtX5j
— Nitin Gadkari (मोदी का परिवार) (@nitin_gadkari) March 14, 2024