समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,16 मार्च। भोजुपरी इंडस्ट्री के नाम आजकल हर जगह पर चर्चा में बना हुआ है और अगर कोई त्योहार आता है तो यहां के सितारे उससे जुड़ी गानें लेकर जुरूर आते हैं और अब तक इस साल का सबसे खास और बड़ा त्योहार आ रहा है होली और ऐसे में भोजुपीर सितारे इस खास त्योहार पर गाना ना लाएं ऐसा हो सकता है. ऐसे में अब भोजुपरी इंडस्ट्री की एक्स्प्रेशन क्वीन अक्षरा सिंह ने अपने फैंस के लिए होली का खास लॉन्च किया है और इस बार उन्होंने ये गाना राम लला को ध्यान में रखते हुए लिखा है और इसके बोल है ‘राम पहुना संग’ लेकर आ गई हैं.
भगवान राम पर है होली का गाना
भोजपुरी के दो बड़े सुपर स्टार अक्षरा सिंह और यश कुमार ने इस बार होली के गाने को राम लला को शामिल कर इसकी खूबसूरत और बढ़ा दी है. अक्षरा सिंह ने इश बार अयोध्या धाम में होली मनाने की इच्छा जाहरि की है और इस गाने के बोले हैं “राम पहुना संग होली”. इस गाने में यश कुमार और अक्षरा सिंह ने खुद को जानकी धाम वासी बताया है. इस नाते उन्होंने भगवान राम को पहुना बताते हुए होली में अ अयोध्या धाम जाने की बात कही है.
अयोध्या की होली का जिक्र
गाने की बोल की बात करें तो अक्षयरा सिंग ने खुद को जानकी धाम का वासी यानि सीता जी के मायके का बताया है और ऐसे में वो भगवान राम को उनके पहुना या कि दामाद हुए. इसी रिश्ते को अक्षरा और यश इस गानें में दिखा रहे हैं और कह रहे हैं कि इस बार होली पहुना संग मनाएंगे. इस गाने में अयोध्या की होली का जिक्र किया गया है और साथ ही अक्षरा इसेमें बता रही हैं कि मर्यादा पुरषोत्तम राजाराम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या धाम में पहली होली है और इसमें कौन नहीं जाना चाहेगा. हम लोग मां जानकी के प्रदेश से आते हैं.
लंबे समय बाद साथ दिखे अक्षरा-यश
गाने का लिरिक्स मनोज मतलबी ने तैयार किया है जबकि उसमें संगीत विनाश झा घुंघरू ने भरा है। इस गाने में अक्षरा-यश की केमिस्ट्री लोगों का दिल जीत रही है. आपको बता दें कि ‘राम पहुना संग होली’ में अक्षरा सिंह और यश लंबे समय बाद साथ में नजर आए हैं.लंबे समय बाद साथ दिखे अक्षरा-यश.
गाने का लिरिक्स मनोज मतलबी ने तैयार किया है जबकि उसमें संगीत विनाश झा घुंघरू ने भरा है। इस गाने में अक्षरा-यश की केमिस्ट्री लोगों का दिल जीत रही है. आपको बता दें कि ‘राम पहुना संग होली’ में अक्षरा सिंह और यश लंबे समय बाद साथ में नजर आए हैं.