समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,16 मार्च। आज करीब 3 बजे आज लोकसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान होने जा रहा है. चुनावों को लेकर हर पार्टी बढ़ चढ़कर कोशिश कर रही है कि मतदाताओं को खुश किया जा सके. वहीं इस बीच कांग्रेस को एक और झटका लगा है राजस्थान के कोटा में कांग्रेस पार्टी के कई प्रमुख नेता बीजेपी का साथ थामने जा रहे हैं.
इन नेताओं में शामिल हैं पूर्व सांसद डॉक्टर करण सिंह यादव, जिला प्रमुख बालवीर छिल्लर, किशनगढ़ के पूर्व विधायक सुरेश टांक मालाखेड़ा प्रधान वीरमति अमरैन, प्रधान दौलतराम, पूर्व कुलपति जेपी यादव, बीएल वर्मा. जानकारी के मुताबिक करीब 11 बजे ये सभी नेता बीजेपी के कार्यलय पहुंचेंगे जहां वे बीजेपी की सदस्यता को हासिल करेंगे. हालांकि बीजेपी की तरफ से अब तक इस बात की किसी भी तरह से पुष्टि नहीं की गई है.
आज चुनाव आयोग (EC) करेगा चुनावी तारीखों का ऐलान
आज आखिरकार लोकसभा चुनाव की तारीखों का लेकर इंतजार खत्म होने वाला है. आज चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा.इसको लेकर चुनाव आयोग दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस को आयोजित करेगा. वहीं इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को ECI के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव दिखाया जाएगा.