मनी लॉन्ड्रिंग मामला: BRS नेता के. कविता ने कोर्ट में सुनवाई के दौरान कहा, ‘ये गैरकानूनी और मनघड़ंत केस है’
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,16 मार्च। शुक्रवार को ईडी ने बीआरएस एमएलसी के कई परिसरों की तलाशी की जिसके बाद ईडी ने के कविता को हिरासत में ले लिया. जिसके बाद ED ने के. कविता को गिरफ्तार किया था और ईडी की टीम उन्हें दिल्ली लेकर आ गई थी. शनिवार को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में के कविता की जमानत की याचिका पर सुनवाई चल रही है जिसको लेकर कोर्ट की बाहार की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है.
BRS एमएलसी के. कविता को प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले में हैदराबाद में गिरफ्तार किया गया था. ED कार्यालय के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और डॉक्टरों की एक टीम ED कार्यालय पहुंची. के कविता को दिल्ली लाया गया जहां उनसे दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले के संबंध में आगे की पूछताछ की जाएगी.
‘ये गैरकानूनी और मनघड़ंत केस है’ , बोली के कविता
के कविता ने कहा कि ये गैरकानूनी और मनघड़ंत केस है. हम इसके खिलाफ कोर्ट में लड़ेंगे
VIDEO | "It's an illegal arrest, will fight it out," says BRS leader K Kavitha (@RaoKavitha) as she is produced at Delhi's Rouse Avenue Court.#DelhiExcisePolicyCase
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/MQspgBtLNI
— Press Trust of India (@PTI_News) March 16, 2024
के. कविता की गिरफ्तारी पर क्या बोले बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ
#WATCH जम्मू: BRS एमएलसी के. कविता को प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा गिरफ्तार किए जाने पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा, "पिछले 1.5 साल से उन्हें(के. कविता) बुलाया जा रहा था… देश का संविधान बड़ा है या वंशावली बड़ी है?… हमारी सरकार की प्रतिबद्धता है, भ्रष्टाचार पर… pic.twitter.com/RuV9UGQBSu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 16, 2024