एक बार फिर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह चुने गए दत्तात्रेय होसाबले

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
मुंबई, 18मार्च। दत्तात्रेय होसाबले एक बार फिर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह चुन लिए गए हैं। उनका चयन संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा ने किया है। श्री होसाबले का कार्यकाल वर्ष 2027 तक होगा। अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा का तीन दिन का यह वार्षिक आयोजन नागपुर के रेशमबाग इलाके में स्मृति भवन परिसर में शुक्रवार से शुरु हुआ था, जिसमें संघ से जुड़े संगठनों के डेढ हजार से अधिक प्रतिनिधियों की भागीदारी रहीं।

छह साल के अंतराल के बाद आरएसएस की वार्षिक तीन दिवसीय ‘अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा’ उसके मुख्यालय नागपुर में आयोजित की गई है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की नई कार्यकारिणी में सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले की ओर से 2024-27 के कार्यकाल के लिए 6 सहसरकार्यवाह नियुक्त किए गए हैं।

संघ के छह सहसरकार्यवाह

कृष्ण गोपाल
मुकुंद
अरुण कुमार
⁠रामदत्त चक्रधर
अतुल लिमये
आलोक कुमार

कौन हैं दत्तात्रेय होसबाले?
दत्तात्रेय होसबाले का जन्म 1 दिसंबर 1954 को कर्नाटक के शिमोगा जिले के होसबाले गांव में हुआ था। विश्व संवाद केंद्र, भारत के अनुसार, दत्तात्रेय होसबाले का परिवार पहले से ही आरएसएस से जुड़ा हुआ था, इसलिए 1968 में वह भी संघ में शामिल हो गए। वह जब संघ के स्वयंसेवक बने तब वह 13 वर्ष के थे। उन्होंने बैंगलोर विश्वविद्यालय से अंग्रेजी से पोस्ट ग्रेजुएशन की थी। 1978 में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी करने के बाद वे संघ के प्रचारक बन गए थे।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.