समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 19मार्च। लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया के बीच के मतभेद फिर से सामने आए हैं. अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने इंडिया ब्लॉक के सहयोगी वामपंथ दलों पर विपक्षी वोटों को विभाजित करने का आरोप लगाया है.
शशि थरूर ने मंगलवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) पर निशाना साधते हुए कहा कि यह विडंबना है कि वायनाड में राहुल गांधी की उम्मीदवारी के बारे में शिकायत करने वाली वामपंथी पार्टी तिरुवनंतपुरम में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तरफ से खेल रही है.
तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस उम्मीदवार थरूर ने कहा कि निर्वाचन क्षेत्र में उनके खिलाफ भाकपा के अभियान का सिर्फ यही असर होगा कि भाजपा विरोधी वोट विभाजित होंगे. शशि थरूर इस सीट से वर्ष 2009 से सांसद हैं.
शशि थरूर ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘यह विडंबना है कि वायनाड में राहुल गांधी की उम्मीदवारी के बारे में शिकायत करने वाली भाकपा तिरुवनंतपुरम में भाजपा की तरफ से खेल रही है.’
थरूर पर पलटवार करते हुए सीपीआई महासचिव डी राजा ने कहा, ‘यह एक बेतुका बयान है. शशि थरूर जैसे शिक्षित व्यक्ति को केरल के इतिहास को ठीक से समझना चाहिए. यह वामपंथ है जो सांप्रदायिक और फासीवादी ताकतों से लड़ रहा है. इतने सारे कांग्रेस नेता छोड़कर बीजेपी में शामिल हो रहे हैं.’
It’s ironic that the same @cpofindia that complains about @RahulGandhi’s candidature in Wayanad is playing the BJP’s game in Thiruvananthapuram. The only effect of the CPI’s campaign against me in Thiruvananthapuram is to divide the anti-BJP vote. And they preach alliance dharma…
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) March 19, 2024