समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 20मार्च। यूपी में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज होती जा रही है. बुधवार को अपना दल (कमेरावादी) ने इंडिया (INDIA) गठबंधन के घटक दल के तौर पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. पल्लवी पटेलकी पार्टी ने तीन सीटों पर उम्मीदवार उतारने की घोषणा की है.
पार्टी ने बुधवार को प्रेस रिलीज जारी कर कहा, ‘अपना दल की केंद्रीय कार्य समिति की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल की अध्यक्षता में संपन्न हुई. केंद्रीय कार्यकारिणी ने आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में I.N.D.I.A. गठबंधन के तहत उत्तर प्रदेश की तीन सीटों पर लड़ने का निर्णय किया है. लड़ेगा इंडिया, जीतेगा इंडिया.’
इन सीटों पर चुनाव लड़ेगी पार्टी
अपना दल (कमेरावादी) यूपी की फूलपुर, मिर्जापुर और कौशांबी सीट पर चुनाव लड़ेगी. पल्लवी पटेल पिछले विधानसभा चुनाव में सपा के टिकट पर चुनाव जीतकर विधायक बनी थीं. चर्चा है कि इस बार वे मिर्जापुर सीट से लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं.
सपा की बढ़ सकती हैं मुश्किलें
पल्लवी पटेल के इस फैसले से सपा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. दरअसल, समाजवादी पार्टी ने यूपी की 80 में से 17 सीटें कांग्रेस को दी हैं और बाकी सीटों पर खुद चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. इसी बीच अब अपना दल (कमेरावादी) ने तीन सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है.
यूपी राज्यसभा चुनाव के दौरान हुई थी अनबन
यूपी में हाल ही में हुए राज्यसभा चुनाव के दौरान पल्लवी पटेल और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बीच अनबन की खबरें भी सामने आई थीं. अखिलेश और पल्लवी के बीच वोटिंग को लेकर को बहस की भी खबर सामने आई थी. पल्लवी पटेल ने टिकट वितरण पर नाराजगी जताई थी. हालांकि उन्होंने चुनाव में सपा उम्मीदवार को ही वोट दिया था.
मिर्जापुर सीट पर हो सकता है दिलचस्प मुकाबला
मिर्जापुर सीट की बात करें तो यहां से एनडीए की सहयोगी और अपना दल (एस) की नेता अनुप्रिया पटेल सांसद हैं. अनुप्रिया पटेल ने 2019 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के राम चरित्र निषाद को बड़े अंतर से हराया था. अनुप्रिया पटेल मोदी सरकार में मंत्री भी हैं. अनुप्रिया सोने लाल पटेल की बेटी हैं, जिन्होंने अपना दल (सोनेलाल) की स्थापना की थी.
अपना दल (एस) एक बार फिर से मिर्जापुर सीट पर चुनाव लड़ेगी. वहीं, अपना दल (कमेरावादी) की पल्लवी पटेल के भी यहां से चुनाव लड़ने की चर्चा है. अनुप्रिया और पल्लवी दोनों सगी बहनें हैं, लेकिन बातचीत बंद है. ऐसे में अगर दोनों बहनें यहां से चुनावी मैदान में उतरती हैं तो ये चुनाव बेहद दिलचस्प हो जाएगा.