समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 28मार्च। लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के घर किलकारी गूंजी है. भगवंत की पत्नी डॉक्टर गुरप्रीत कौर ने बेटी को जन्म दिया है. पंजाब के सीएम भगवंत मान ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. भगवंत मान ने ट्वीट कर लिखा, ‘भगवान ने बेटी का तोहफा दिया है. मां और बच्ची दोनों स्वस्थ हैं. भगवंत मान के ट्वीट के बाद से ही बधाइयों का सिलसिला जारी हो गया.
ਵਾਹਿਗੁਰੂ ਜੀ ਨੇ ਬੇਟੀ ਦੀ ਦਾਤ ਬਖ਼ਸ਼ੀ ਹੈ..ਜੱਚਾ-ਬੱਚਾ ਦੋਵੇਂ ਤੰਦਰੁਸਤ ਨੇ..
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) March 28, 2024
भगवंत मान और गुरप्रीत कौर की शादी 7 जुलाई 2022 को हुई थी. गुरप्रीत कौर का परिवार कुरुक्षेत्र जिले के पिहोवा का रहने वाला है. उनके पिता इंद्रजीत सिंह एक किसान हैं और उनकी मां माता राज कौर गृहिणी हैं. गुरप्रीत कौर की दो बहनें हैं और दोनों विदेश में रहती हैं. भगवंत मान के करीबी सूत्रों के मुताबिक, मान परिवार और गुरप्रीत कौर के परिवार वर्षों से एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं.