कल्पना सोरेन और सुनीता केजरीवाल ने एक-दूसरे से मुलाकात कर लिया ये संकल्प

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 30मार्च। अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल और हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने एक-दूसरे से मुलाकात की. दोनों ने दिल्ली में मुलाकात की. सुनीता केजरीवाल अरविंद केजरीवाल की पत्नी हैं. अरविंद केजरीवाल को कुछ दिन पहले ED ने कथित शराब घोटाला मामले में अरेस्ट कर लिया था. अरविंद केजरीवाल अभी रिमांड पर हैं. जबकि हेमंत सोरेन को ED ने एक कथित घोटाले में अरेस्ट करने के बाद जेल भेज दिया था.

बता दें कि सुनीता केजरीवाल लगभग रोज अरिवंद केजरीवाल से मिलने के लिए ED दफ्तर जाती हैं. सुनीता अपने पति और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के संदेश जनता को संबोधित करते हुए पढ़ती हैं. इसी तरह हेमंत सोरेन के जेल जाने के बाद उनकी पत्नी कल्पना सोरेन भी राजनीतिक रूप से सक्रिय रहती हैं. कल्पना सोरेन कई राजनीतिक रैलियों में नज़र आ चुकी हैं. वह एक बार मंच पर बेहद भावुक होकर रोते हुए भी दिखी थीं.

आज अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता और हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना ने एक दूसरे से दिल्ली में मुलाकात की. इसका वीडियो भी सामने आया है. दोनों एक दूसरे से गले मिलते हुए दिख रही हैं. इस मुलाकात में दोनों के बीच अरविंद केजरीवाल और हेमंत सोरेन के साथ ही मौजूदा हालात, मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य को लेकर क्या बात हुई, ये अभी सामने नहीं आया है.

साथ लड़ने का संकल्प: कल्पना सोरेन ने सुनीता केजरीवाल से मिलने के दौरान कहा कि जो दो महीने पहले हेमंत सोरेन जी के साथ किया गया, वही दिल्ली में अरविंद सर के साथ हुआ. मेरे पति की तरह सीएम अरविंद केजरीवाल को जेल भेजा गया. मैं सुनीता केजरीवाल जी से मिली. हमने तय किया कि हम ये लड़ाई मिलकर लड़ेंगे. मैं कांग्रेस की संसदीय कमेटी की चेयरपर्सन सोनिया गांधी से मिलने जा रही हूँ. मैं रविवार को होने वाली इंडिया गठबंधन की दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली जनसभा में भी मौजूद रहूंगी.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.