समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 2अप्रैल। आगमी लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच धुआंधार चुनाव प्रचार की शुरूआत हो चुकी है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) समेत ज्यादातर राजनीतिक दल ने प्रचार शुरू कर दिया हैं. इस बीच, सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर वीडियो काफी वायरल हो रहा है. दरअसल, यह वीडियो पश्चिम बंगाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का है…जहां वे कुछ महिलाओं के साथ ड्रम बजाने के साथ डांस करती नज़र आ रही है.
जानकारी के अनुसार, यह वीडियो चुनाव प्रचार के दौरान जलपाईगुड़ी में आदिवासियों से मुलाकात का है. यहां CM ममता ने आदिवासियों से मुलाकात के बाद लोगों के साथ डांस किया साथ ही ढोल- भी बजाया. ऊपर दी गई वीडियो में आप देख सकता हैं कि कैसे ममता बनर्जी आदिवासी महिलाओं के साथ ड्रम बजा रही है साथ ही डांस कर रही है.
ममता बनर्जी ने क्या कहा?
जल्पाईगुड़ी में ममता बनर्जी ने मर्सी फ़ेलोशिप चर्च में कहा, ‘भगवान प्राकृतिक आपदाओं के सभी पीड़ितों का साथ दें, अभी आचार संहिता लागू है इसलिए मैं ज्यादा कुछ नहीं कह सकती लेकिन आपकी छोटी से छोटी चीज़ भी हमारे दिमाग में है, हम कोई रास्ता ढूंढेंगे.’
जलपाईगुड़ी में तूफान से भारी तबाही
बता दें बीते रविवार को पश्चिम बंगाल में आए चक्रवात तूफान ने भारी तबाही मचाई. दोपहर साढ़े तीन बजे आए इस तूफान ने लाखों पेड़ उखड़ लिए और घर क्षतिग्रस्त किए. इस तूफान से 5 लोगों की मौत हो गई, वहीं 500 लोगों के घायल हुए. मीडिया से बात करते हुए CM ममता ने दुख जताया और कहा, कि एक आपदा आई, जिससे कई घर क्षतिग्रस्त हो गए और पांच लोगों की मौत हो गई. दो की हालत गंभीर है.