समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 13अप्रैल। लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल को पहले चरण के साथ शुरू होने में सिर्फ एक सप्ताह रह गए हैं. तमाम राजनीतिक दल तैयारी तेज कर रहे हैं. मतदाताओं का समर्थन पाने के लिए नेताओं को जुटा रहे हैं. इस कड़ी में आज अमित शाह भी नोएडा चुनावी प्रचार के लिए आने वाले थे।
लेकिन अचानक बदले मौसम की वजह से नोएडा में होने वाला केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का रोड शो कैंसिल हो गया है. हालांकि उन्होंने फोन से ही लोगों से नोएडा से बीजेपी प्रत्याशी डॉ महेश शर्मा को भारी मतों से जिताने की अपील की है.