समग्र समाचार सेवा
चण्डीगढ़, 14अप्रैल। पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ के सेवानिवृत्त कर्मचारी गण ने शनिवार को सत्यपाल जैन, भारत सरकार के एडिशनल सॉलिसिटर जनरल और पीयू में सीनेट के मेंबर के निवास स्थान पर उनसे मुलाकात की तथा उनको बैसाखी की शुभ कामनाएं दी और उनके अच्छे स्वास्थ्य और सर्वविध कल्याण के लिए ईश्वर से प्रार्थना भी की।
सत्यपाल जैन ने सभी कर्मचारियों का दिल से स्वागत किया और अपने विचार भी सांझा किए। सत्यपाल जैन पंजाब यूनिवर्सिटी के कर्मचारियों की बातों को ध्यान से सुना तथा कहा कि वे हमेशा उनके साथ है।
Latest Post
आज जो रिटायर्ड कर्मचारी उनसे मिले उनमें प्रोफेसर वेद प्रकाश उपाध्याय, श्री लाजपत राय, श्री प्रकाश शर्मा, श्री जसविंदर सिंह, श्री काशीनाथ पांडेय, श्री सुभाष चंद्र, नन्द किशोर भसीन, श्री राम कृपाल यादव, श्री बहादुर सिंह और अन्य उपस्थित रहे।
इस अवसर पर राष्ट्रपति सम्मानित प्रो. उपाध्याय जी द्वारा प्रणीत संस्कृत और हिन्दी व्याख्या सहित शुक्ल यजुर्वेदीया रुद्राष्टाध्यायी, विद्यारण्यभाष्य, संस्कृत हिन्दी और अंग्रेजी भाषा सहित सस्वर श्रीसूक्त तथा आदित्यस्तोत्र माननीय जैन जी को भेंट किए गए।
लाजपत राय ने कहा कि श्री सत्यपाल जैन पीयू के कर्मचारियों का हमेशा सहयोग करते हैं।
