समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 16अप्रैल। आप सांसद संजय सिंह ने कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार पर चारों तरफ से हमला बोला है. उन्होंने बताया कि ये प्रेस कॉन्फ्रेंस दो प्रमुख मुद्दों पर है. पहला तीन बार के निर्वाचित अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ जेल में जो बर्ताव किया गया और दूसरा प्रधानमंत्री के इंटरव्यू पर. संजय सिंह ने कहा, अरविंद केजरीवाल के साथ आतंकवादी जैसा सुलूक किया जा रहा है. उनके परिवार के साथ मुलाकात में शीशे की दीवार खड़ी करके करवाते हैं. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से मुलाकात शीशे की दीवार से करवातें है.
ये दिखाता है कि प्रधानमंत्री जी के मन में अरविंद केजरीवाल के लिए दुर्भावना है. 24 घंटे सीसीटीवी की निगरानी, अरविंद केजरीवाल का मनोबल तोड़ने के लिए आम आदमी पार्टी के नेताओं को अपमानित किया जा रहा है. लेकिन मोदी जी ये अरविंद केजरीवाल है. IRS की नौकरी छोड़कर आया है.
कल भगवंत मान भावुक हो गए. प्रधानमंत्री और बीजेपी इंसानियत को मारने का काम कर रही है.जेल में जो कुछ अरविंद केजरीवाल के खिलाफ हो रहा है आम आदमी पार्टी इसकी भर्त्सना करती है. ये तानाशाही है. अरविंद केजरीवाल झुकेगा नहीं, टूटेगा नहीं, दिल्ली की जनता के लिए काम करता रहेगा.
प्रधानमंत्री के इंटरव्यू आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि सबसे ज्यादा चौंकाने वाला ये था कि आजाद भारत के सबसे बड़े घोटाले और इलेक्टोरल बोंड जिसके द्वारा बीजेपी ने रिश्वत ली उसको डिफेंड किया. चुनावी बोंड को पांच जजों की संवैधानिक पीठ ने गैरकानूनी कहा. प्रधानमंत्री को सुप्रीम कोर्ट और देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए. आपने कई बार कोशिश की कि घोटाला बाहर ना आ सके. जानकारी बाहर आई तो पता चला कि सबसे भ्रष्टतम पार्टी भारतीय जनता पार्टी है.
प्रधानमंत्री चुनावी बोंड को डिफेंड करते हुए झूठ बोल रहे हैं. जबकि चंदे का 65% सिर्फ भाजपा को मिला है. शराब घोटाले के मुख्य घोटालेबाज शरद रेड्डी से 60 करोड रूपए भाजपा ने ली. कितनी ही कंपनियों से चंदे के रुपए में रिश्वत लेकर ठेके दिए गए. ये संयोग है या दुरपयोग है? देश को बताइए. पहले आप सीबीआई, ईडी से छापा डलवाते हो फिर चंदा देते हो. अभी तक भाजपा नेताओं और चंदा देने वाली कंपनियों से अभी तक पूछताछ क्यों नहीं हुई और कितने सबूत चाहिए ?
प्रधानमंत्री बेरोजगारी और महंगाई पर कुछ नहीं बोला.
युवा बेरोजगारी से कराह रहा है. महंगाई से गरीब की कमर टूट गई. अग्निवीर और MSP पर आप
कुछ नहीं बोले. दोगुनी आय का क्या हुआ?
कल के प्रधानमंत्री के इंटरव्यू ने देश के 140 करोड़ लोगों को निराश और भाजपा को बेनकाब किया है.
प्रधानमंत्री चुनाव आयुक्त पर बोले तो वो सुप्रीम कोर्ट का फैसला था. टीएन सेशन के काम पर कभी सवाल नहीं उठे. और आप कैसा चुनाव आयुक्त लगाना चाहते हैं.