समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 18अप्रैल। दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर आम आदमी पार्टी ने बड़ा दावा किया है। आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि जेल में अरविंद केजरीवाल जी को जान से मारने की साजिश रची जा रही है। दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘ये जो सारे झूठ ईडी द्वारा और बीजेपी के द्वारा फैलाए जा रहे हैं वो इसलिए फैलाए जा रहे हैं ताकि वो अरविंद केजरीवाल को दिए जा रहे घर के खाने को रोक सकें।’
आतिशी ने आगे कहा, ‘एक बार अऱविंद केजरीवाल को का घर खाना रुक गया तो फिर उसके बाद तिहाड़ जेल के अंदर उनको क्या खिलाया जा रहा है, कब खिलाया जा रहा है? किसी को कुछ पता नहीं चलेगा। क्या यह एक साजिश है अरविंद केजरीवाल के जान पर हमले की? झूठ बोल कर और अफवाह फैलाकर घर का खाना रोका जाए और फिर तिहाड़ जेल के खाने के जरिए उनकी जान पर हमला किया जाए।’
आतिशी ने कहा, ‘अरविंद केजरीवाल डायबिटीज के मरीज हैं। केजरीवाल 54 यूनिट इन्सुलिन लेते हैं लेकिन 1 फरवरी से अरविंद केजरीवाल एक डॉक्टर की देखरेख में इन्सुलिन रिवर्सल प्रोगाम कर रहे हैं। जिसके लिए उन्हें स्पेशल डाइट, स्पेशल कसरत और खास समय पर सोने के निर्देश समेत कई अहम निर्देश दिए गए हैं। इसलिए उनकी इन्सुलिन रोक दी गई थी। लेकिन 21 मार्च से जब से अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया है तब ही से उनका यह प्रोग्राम रूक गया है। लगातार इस वजह से उनका शुगर लेवल कभी काफी ऊपर तो कभी-कभी काफी नीचे आ जाता है।’