श्री हनुमानजी के प्राकट्य दिवस की पूर्व पर आज 108 जोडो की निशुल्क सत्य नारायण कथा सम्पन्न हुई

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
छिन्दवाडा, 22अप्रैल। श्री रूद्रात्मक हनुमान मंदिर पुराना छापा खाना छिन्दवाडा द्वारा प्रतिवर्ष हनुमान जी का जन्म दिवस आनन्दोत्सव के रूप में मनाया जाता है इस अवसर पर प्रतिदिन सुबह 6 बजे से हनुमान जी का अभिषेक, पूजन, विशेष आरती सत्यनारायण कथा की जाती है। इसी कड़ी में आज 108 जोडो की निशुल्क सत्यनारायण कथा का आयोजन प्रातः 9 बजे से किया गया था। ज्ञातव्य हो कि रूद्र परिवार के द्वारा कथा के लिये सम्पूर्ण पूजन सामग्री चौरंग पर सजाकर दी जाती है। कथा में बैठने वाले भक्तों को आकर बैठना और पूजन करना होता है। इस कार्यक्रम के प्रेरणाश्रोत रूद्र परिवार के संस्थापक श्री रितेश रत्नाकर पाण्डे जी हैं उन्होंने बताया कि रूद्र परिवार द्वारा निशुल्क कोचिंग क्लास, लावारिक शवों का अंतिम संस्कार, प्रतिमाह 13 तारीख को भोजन दान किया जाता है।

उन्होंने बताया कि अब रूद्र परिवार वर्तमान सामाजिक परिदृश्य को देखते हुए पूर्व की भांति रूद्र अखाडा भी प्रारंभ करने पर विचार कर रहा है। जैसा कि पूर्व में आत्म रक्षा के लिये व्यायामशाला ओर अखाड़ों का संचालन किया जाता था और विभिन्न धार्मिक अवसरों पर शोभायात्राओं में ये अखाडे आगे चलते थे। आज इसी परंपरा को पुर्नजीवित करने की आवश्यकता है जिसपर रूद्र परिवार विचार कर रहा है।

श्री रितेश पाण्डे जी द्वारा कल हनुमान जी के जन्मोत्सव कार्यक्रमों के बारे में बताया कि कल दिनॉंक 23 अप्रैल 2024 को प्रातः बम्हमुहुर्त में हनुमान जी का अवतरण उत्सव मनाया जायेगा इसके उपरांत 6 बजे से अभिषेक, पूजन जन्म आरती की जायेगी तथा 8 बजे से हवन किया जायेगा। संध्या के समय 6 बजे से संगीतमय सुन्दरकाण्ड एवं भजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस अवसर पर रूद्र परिवार के सक्रिय सदस्यों को सम्मानित भी किया जायेगा।

आज सत्यनारायण कथा के उपरांत कथा में सम्मिलित होने वाले भक्तों को महाप्रसाद भोजन कराया गया। आज की कथा पूजन रूद्र परिवार के वरिष्ठ सदस्य श्री अजय पाण्डे एवं बाल पुरोहित अनुज एवं अवधूत पाण्डे द्वारा सम्पन्न कराई गई।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.