समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 24अप्रैल। जूते खरीदने से पहले हम सभी को अपने शू साइज का पता लगाना पड़ता है. आमतौर पर भारत में फुटवेयर खरीदने के लिए US या UK साइज का ही ऑप्शन होता है.
◆ भारत में अब शू साइज के लिए इंडियन साइज सिस्टम भी आने वाला है.
◆ भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले इस साइज सिस्टम को ‘भा’ नाम देने का प्रस्ताव दिया गया है.
◆ इंडियन शू साइज को लेकर दिसंबर 2021 और मार्च 2022 के बीच एक सर्वे किया गया.
◆ सर्वे में 5 भौगोलिक क्षेत्रों में 79 जगहों पर रहने वाले लगभग 1,01,880 लोगों को शामिल किया गया.
◆ इस दौरान 3D फुट स्कैनिंग मशीनों के जरिए भारतीय पैर के आकार, संरचना और आयाम को समझने की कोशिश की गई.
सर्वे में पाया गया कि भारत में एक औसत महिला के पैर के आकार में 11 साल की उम्र में तेज बदलाव आता है, जबकि एक पुरुष के पैर के आकार में 15 या 16 साल की उम्र में तेज बदलाव आता है.
■ सर्वे में यह भी पाया गया कि भारतीय लोगों के पैर अमेरिकी और यूरोपीय के मुकाबले ज्यादा चौड़े होते हैं.
■ वहीं यूरोपीय, US और UK साइज सिस्टम के तहत जूतों को थोड़ा कम चौड़ा बनाया जाता है.
■ ऐसे में भारतीय लोग आमतौर पर ऐसे जूते पहनते हैं जो खराब फिटिंग वाले या बड़े होते हैं. इस असुविधा के चलते चोट लगने का खतरा बढ़ता है. खासतौर पर जो महिलाएं बड़े साइज के हील्स या जूते पहनते हैं उन्हें भी चोट लगने का खतरा रहता है.
■ 1 औसत भारतीय महिला 4-6 साइज से के जूते पहनती है. वहीं एक औसत पुरुष 5-11 साइज के शूज पहनता है.
■ आजादी से पहले भारत में अंग्रेजों ने इस UK शू साइज की शुरुआत की थी. उस दौरान भारतीय पैरों की संरचना, आयाम और आकार को लेकर कोई डाटा नहीं था इसलिए इंडियन शू साइज की प्रणाली को डेवलेप करना थोड़ा मुश्किल था.
■ इसके बाद इसे दोबारा फिर कभी शुरू नहीं किया गया, हालांकि अब भारत दुनिया में सबसे ज्यादा आबादी वाला देश बन चुका है. यह विश्व के सबसे बड़े फुटवियर मार्केट में से एक है. इसे देखते हुए ‘भा’ फुटवियर प्रणाली को लाने की बात की जा रही है.
भारत औपनिवेशिक काल से चले आ रहे शू साइज को ही फॉलो कर रहा है. लेकिन अब भारत में फुटवियर बाजार बढ़ रहा है. ऐसे में जरूरी हो गया है कि एक नया फुटवियर साइज सिस्टम लॉन्च किया जाए. इसी को देखते हुए Bha फुटवियर साइज सिस्टम लाने की बात हो रही है. अलग-अलग उम्र के लोगों और जेंडर के लिए आठ अलग-अलग आकारों के साथ, Bha लगभग 85% भारतीय आबादी को सही फिट और बेहतर आराम प्रदान करने का वादा करता है. इसके साल 2025 तक लॉन्च होने की संभावना है.