समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,02मई। आबकारी नीति घोटाले में आरोपित दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और आप नेता मनीष सिसोदिया ने ईडी और सीबीआई केस में जमानत के लिए दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
उन्होंने सीबीआई और ईडी मामलों में जमानत देने से इनकार करने के ट्रायल कोर्ट के आदेश को चुनौती दी है। इस पर दिल्ली हाई कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि मामले पर कल शुक्रवार को सुनवाई करेंगे।