गीदड़ भभकी से ना कभी भारत डरा है और ना डरने वाला है…: कैलाश विजयवर्गीय
विजयवर्गीय जी ने कहा - आप भी औकात में रहें और पाकिस्तान भी अपनी औकात में रहे
समग्र समाचार सेवा
भोपाल, 13मई। मध्यप्रदेश सरकार में नगरीय विकास एवं आवास तथा संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय जी ने कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के बयान पर पलटवार किया है।
मंत्री विजयवर्गीय जी ने रविवार को बयान जारी कर कहा कि कांग्रेस अपनी असलियत बता देती है। कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने कहा है कि पाकिस्तान से डरना चाहिए, उसके पास परमाणु बम है। मैं मणिशंकर अय्यर जी से कहना चाहता हूं कि यह 2014 के पहले वाला भारत नहीं है, ये भारत 2024 का है।
विजयवर्गीय जी ने कहा कि आज भारत के पास जल, थल और नभ में मार करने वाली मिसाइलें हैं। ये 56 इंच के सीने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का भारत है। याद रखना इस प्रकार की गीदड़ भभकी से ना कभी भारत डरा है और ना डरने वाला है। आप भी अपनी औकात में रहें और पाकिस्तान भी अपनी औकात में रहे।