समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,16मई। आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने गुरुवार को बदसलूकी मामले में पुलिस में अपना बयान दर्ज करा दिया है. दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने बताया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री के सहयोगी द्वारा की गई कथित मारपीट मामले में पुलिस की टीम करीब चार घंटे तक स्वाति मालीवाल के आवास पर रही.
अधिकारी ने बताया कि अपर पुलिस आयुक्त पी.एस. कुशवाहा के नेतृत्व में टीम घटना की जानकारी लेने के लिए दोपहर एक बजकर करीब 50 मिनट पर राज्यसभा सदस्य मालीवाल के आवास पर गई. कुशवाहा के साथ महिला पुलिस अधिकारी भी थीं.
स्वाति मालीवाल ने बताया पूरा घटनाक्रम
दिल्ली महिला आयोग (DCW) की पूर्व प्रमुख स्वाति मालीवाल ने स्पेशल सेल के एडिशनल सीपी प्रमोद कुशवाह और एडिशनल डीसीपी नार्थ अंजीता के सामने बयान दर्ज कराया है.
स्वाति मालीवाल ने अपने बयानों में सोमवार (13 मई) का पूरा घटनाक्रम बताया है. किन हालातों में उन्होंने पीसीआर कॉल की उसके बारे में भी स्वाति मालीवाल ने पुलिस को बताया है. पुलिस स्वाति के बयानों के आधार पर कानूनी कार्रवाई शुरू करेगी.
पुलिस स्टेशन गई थीं मालीवाल
स्वाति मालीवाल सोमवार सुबह दिल्ली के सिविल लाइन्स पुलिस स्टेशन गई थीं और आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार ने मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर उनके साथ मारपीट की.
एनसीडब्ल्यू ने केजरीवाल के पीए को किया था तलब
इससे पहले गुरुवार को राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने मालीवाल के आरोपों पर केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार को तलब किया था. उनकी सुनवाई शुक्रवार सुबह 11 बजे होनी है. मंगलवार को आप के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने कहा था कि मालीवाल के साथ हुई घटना बेहद निंदनीय है.
बीजेपी ने केजरीवाल पर साधा निशाना
इस मामले को लेकर बीजेपी लगातार विपक्ष पर हमलावर है. बीजेपी ने स्वाति मालीवाल पर कथित हमले को लेकर चुप्पी साधने के लिए अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री एक ‘गुंडे’ की तरह व्यवहार कर रहे हैं.
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने दावा किया कि केजरीवाल इस मामले में ‘मुख्य अपराधी’ हैं क्योंकि शिकायत के मुताबिक उनके सहयोगी बिभव कुमार ने मुख्यमंत्री आवास पर मालीवाल पर हमला किया था. भाटिया ने इसके लिए मालीवाल की ओर से दिल्ली पुलिस को फोन करके दर्ज की गई शिकायत का हवाला दिया.