यूपी के श्रावस्ती में बोले पीएम मोदी, कहा- सपा और कांग्रेस का इंडी गठबंधन पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
लखनऊ , 23मई। लोकसभा चुनाव के छठे चरण की वोटिंग को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैलियों का सिलसिला जारी है. बुधवार को उन्होंने उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया, जहां उन्होंने ‘इंडिया’ गठबंधन पर जोरदार हमला बोला. पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि ‘इंडी’ गठबंधन में तीन भयंकर बीमारियां हैं, जिससे देश को सावधान रहने की जरूरत है. इससे पहले पीएम मोदी ने बस्ती जिले में बस्ती, संत कबीर नगर और डुमरियागंज लोकसभा सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए सपा और कांग्रेस पर तुष्टीकरण समेत अनेक आरोप लगाया था. पीएम मोदी ने मोदी ने कांग्रेस पर अपने ही पार्टी संविधान को नहीं मानने का आरोप लगाया.

श्रावस्ती में चुनावी जनसाभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘INDI गठबंधन में तीन भयंकर बीमारियां हैं, जिससे देश को सावधान रहना जरूरी है. INDI गठबंधन वालों की सबसे बड़ी बीमारी है कि ये लोग घोर साम्प्रदायिक हैं, ये घोर जातिवादी हैं और ये घोर परिवारवादी हैं. ये तीनों बीमारियां देश के लिए कैंसर से भी ज्यादा विनाशक बन सकती है.’ पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘कल मैं एक वीडियो देख रहा था, जिसमें लोग भाग-भाग कर मंच पर चढ़ रहे थे, तो मैंने पूछा भाई, ये हुड़दंग क्यों चल रहा है?… तो उन्होंने बताया कि सपा कांग्रेस वाले रैली में लोगों को लाने के लिए कॉन्ट्रैक्ट देते हैं, प्रति व्यक्ति पैसे देते हैं, लेकिन इन्होंने पैसा दिया नहीं, तो लोग भागकर मंच पर चढ़ गए. अब जिस पार्टी का ये हाल हो, वो आपका भला कैसे कर सकती है.’

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने दावा किया कि उनकी रैली में लोगों का जो उत्साह दिख रहा है, उससे ये बाद साफ हो जाती है कि सपा और कांग्रेस का इंडी गठबंधन पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है. उन्होंने कहा, ‘पूरा देश एक ही बात कह रहा है कि फिर एक बार मोदी सरकार.’ इससे पहले यूपी के लोकसभा क्षेत्र बस्ती में एक सार्वजनिक सभा में पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा था, ‘कांग्रेस के शहजादे तो राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला पलटना चाहते हैं. ये राम मंदिर पर बाबरी ताला लगाने का सपना देख रहे हैं. ये रामलला को फिर से टेंट में भेजना चाहते हैं. 4 जून को यूपी जनता इनको नींद से जगाने वाली है तब ये ठीकरा EVM पर फोड़ेंगे. इंडी गठबंधन की परिवारवादी पार्टियों ने तुष्टिकरण की सारी हदें पार कर दी हैं. हमारा देश 500 वर्षों से राम मंदिर की प्रतीक्षा कर रहा था, लेकिन ये इंडी वालों को राम मंदिर और राम से परेशानी है.’

https://x.com/ANI/status/1793217084866035734

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.