समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 23मई। लोकसभा चुनाव अब अपने आखिरी चरण में है. पांच फेज की वोटिंग संपन्न हो चुकी है और छठे चरण के लिए 25 मई को वोटिंग होगी. छठे फेज की वोटिंग के लिए चुनाव-प्रचार आज यानी गुरुवार शाम 5 बजे पूरी तरह थम जाएगा. इस चरण में उत्तर प्रदेश की सुल्तानपुर लोकसभा सीट पर भी मतदान होना है. BJP ने सुल्तानपुर से एक बार फिर मेनका गांधी को मैदान में उतारा है. मेनका के बेटे वरुण को पार्टी ने इस बार टिकट नहीं दिया है. वरुण पीलीभीत से मौजूदा सांसद हैं. पीलीभीत से टिकट कटने के बाद वरुण गांधी ने गुरुवार को पहली बार सुल्तानपुर में मां मेनका के लिए चुनाव प्रचार किया.
चुनाव प्रचार के आखिरी दिन एक जनसभा को संबाधित करते हुए वरुण ने कहा कि पूरे देश में 543 स्थानों पर चुनाव हो रहे हैं. कई जगह बड़े और अनुभवी लोग चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन पूरे देश में बस एक ही ऐसा क्षेत्र है जहां की सांसद को न कोई सांसद बुलाता है, न कोई मंत्री जी बुलाता है… कोई भी उन्हें नाम सेनहीं बुलाता बल्कि पूरे क्षेत्र के लोग उन्हें ‘माता जी’ के नाम से बुलाते हैं.
मां मेनका गांधी के लिए वोट मांगते हुए आगे उन्होंने कहा कि मां परमात्मा के बराबर एक शक्ति होती है, क्योंकि जब पूरी दुनियां साथ न दे तो मां साथ देती है. आज मैं केवल अपनी मां के लिए समर्थन जुटाने नहीं आया हूं बल्कि सुल्तानपुर की मां के लिए समर्थन जुटाने आया हूं.
मां शब्द की महिमा बताते हुए उन्होंने कहा, मां कि परिभाषा होती है वो शक्ति जो सबकी रक्षा करे, जो भेदभाव न करे और जो निरंतर अपने दिल में सबके लिए प्यार रखे. मां की डांट भी आशीर्वाद के बराबर होती है.
वरुण ने कहा कि जब 10 साल पहले सुल्तानपुर चुनाव लड़ने आए थे तो लोगों ने कहा कि जो रौनक अमेठी में है वही रायबरेली में भी है. सुल्तानपुर में भी ऐसी ही रौनक आनी चाहिए. आज देश में जब सुल्तानपुर का नाम लिया जाता है तो मुख्य धारा में प्रथम पंक्ति में नाम लिया जाता है.