उत्तर प्रदेश के बदायूं में गर्भ में पल रहे बच्चे का लिंग जानने के लिए शख्स ने काटा पत्नी का पेट, पहले से थीं 5 बेटियां

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 24मई। जन्म से पहले किसी शिशु के लिंग की जांच कराना भारत में गैरकानूनी अपराध है और इसके लिए आरोपी को जेल और भारी जुर्माना भी झेलना पड़ सकता है. उत्तर प्रदेश के बदायूं से एक ऐसा ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां 5 बेटियों के एक पिता ने अपनी छठी अजन्मी संतान के लिंग का पता लगाने के लिए गर्भवती पत्नी का पेट हंसिए से काट दिया. रूह कंपा देने वाली इस वारदात के लिए अब न्यायालय ने उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. बदायूं के सिविल लाइंस में रहने वाले पन्ना लाल ने सितंबर 2020 में अपनी पत्नी अनीता पर हमला किया था, जिसके लिए अब उसे कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. इस जोड़े की शादी को 22 साल हो गए थे और उनकी पांच बेटियां थीं.

अक्सर बेटे के लिए पत्नी से लड़ता था पन्ना
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पन्ना लाल पांच बेटियां होने से परेशान था और वो बेटे की चाहत में अक्सर अपनी पत्नी से लड़ा करता था. अनीता के ऊपर बेटे को जन्म देने का दबाव बनाया करता था. परिवार को पन्ना और अनीता के बीच लड़ाई के बारे में पता था और उन्होंने कई बार पन्ना लाल को लड़ाई ना करने के लिए मनाने की कोशिश की, लेकिन उसने अनीता को तलाक देने और एक बेटे के पिता बनने के लिए दूसरी महिला से शादी करने की धमकी दी. घटना के दिन पन्ना और अनीता में अजन्मे बच्चे के लिंग को लेकर फिर से झगड़ा हुआ. इस बात गुस्सा होकर पन्ना लाल ने अनीता को उसका पेट काटकर ये जानने की धमकी दी कि उसके गर्भ में लड़की है या लड़का. जब अनीता ने विरोध किया तो उसने उसे जान से मारने की धमकी दी.

गर्भ में पल रहे लड़के की हुई मौत
इसके बाद पन्ना लाल ने अनीता पर दरांती से हमला कर दिया जिसके बाद अनीता ने बचने की कोशिश लेकिन पन्ना ने उसे पकड़ लिया. इसके बाद उसने दरांती से अनीता का पेट काट दिया, जो आठ महीने की गर्भवती थी. अनीता ने अदालत को बताया कि घाव इतना गहरा था कि उसकी आंतें उसके पेट से बाहर निकल आईं. वह बाहर सड़क पर भागी और पास की दुकान पर काम करने वाले उसके भाई ने उसकी चीखें सुनीं और उसे बचाने के लिए आया. उसे देखकर पन्ना लाल मौके से भाग गया. घायल अवस्था में अनीता को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी तो जान बच गई लेकिन उसके पेट में पल रहे शिशु, जो कि एक लड़का था उसकी मौत हो गई.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.