ममता बनर्जी OBC सर्टिफिकेट को लेकर आए कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश को SC में देगीं चुनौती

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
कोलकाता, 24मई। ओबीसी सर्टिफिकेट को लेकर हाल में आए कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश को पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार 2010 के बाद से राज्य में जारी किए गए सभी अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) प्रमाणपत्र रद्द करने के कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश को शीर्ष अदालत में चुनौती देगी. ममता बनर्जी ने दक्षिण 24 परगना जिले के सागर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए यह बात कही.

‘अपील करेगी सरकार’
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गर्मी की छुट्टियों के बाद आदेश के खिलाफ शीर्ष अदालत में अपील करेगी. उन्होंने कहा, ‘हम ओबीसी प्रमाणपत्रों को रद्द करने संबंधी आदेश को नहीं मानते. हम ग्रीष्म अवकाश के बाद शीर्ष अदालत में अपील करेंगे.’ कलकत्ता उच्च न्यायालय ने पश्चिम बंगाल में 2010 से कई वर्गों को दिया गया अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) का दर्जा बुधवार को रद्द कर दिया था.

अदालत ने कहा था कि मुसलमानों के 77 वर्गों को पिछड़ा वर्ग श्रेणी की सूची में शामिल करना ‘उनके साथ वोट बैंक की तरह बर्ताव करना है.’ ममता बनर्जी ने चुनावी रैली में अपने संबोधन में मतदाताओं से आग्रह किया कि वे ‘तृणमूल कांग्रेस को छोड़कर BJP या किसी अन्य पार्टी को एक भी वोट न दें ताकि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ केंद्र में सरकार बना सके.’

‘कोर्ट का फैसला स्वीकार नहीं’
एक दिन पहले ही ममता बनर्जी ने कहा था कि वह राज्य में कई वर्गों के अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के दर्जे को रद्द करने वाले कलकत्ता हाईकोर्ट के फैसले को ‘स्वीकार नहीं करेंगी.’ उन्होंने एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में ओबीसी आरक्षण जारी रहेगा, क्योंकि इससे संबंधित विधेयक संविधान की रूपरेखा के भीतर पारित किया गया था. उन्होंने कहा, ‘पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा लाया गया ओबीसी आरक्षण जारी रहेगा. हमने घर-घर सर्वेक्षण करने के बाद विधेयक बनाया था और उसे मंत्रिमंडल तथा विधानसभा ने पारित किया था.’

कलकत्ता हाईकोर्ट ने बंगाल में कई वर्गों को दिया गया OBC का दर्जा रद्द करते हुए कहा कि राज्य में सेवाओं और पदों में रिक्तियों में 2012 के एक अधिनियम के तहत ऐसा आरक्षण गैरकानूनी है. ममता बनर्जी ने कहा कि संदेशखालि में अपनी साजिश में विफल हो जाने के बाद भाजपा अब नयी साजिश रच रही है. उन्होंने कहा, ‘वोट की राजनीति की खातिर, पांच साल सत्ता में बने रहने के लिए आप (BJP) ये सब चीजें कर रहे हैं.’

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.