दिल्ली सरकार के मंत्री ने वोट डालने के बाद की EVM की पूरी पड़ताल, तसल्ली मिलने के बाद ही… | VIDEO हो रहा Viral
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 25मई। देश की राजधानी दिल्ली की सभी 7 समेत लोकसभा की 58 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. छठे फेज में दिल्ली और हरियाणा की सभी सीटों पर वोटिंग हो रही है. देश की राजधानी दिल्ली में कई नेताओं ने वोट किया. आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज भी वोट डालने पहुंचे. सौरभ भारद्वाज ने वोट डालने के बाद EVM को ऊपर-नीचे से अच्छे से देखकर पूरी तसल्ली की. जैसे ही सौरभ भारद्वाज का वीडियो सामने आया यह सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया.
‘वोटिंग में कुछ भी गलत न हो’
वोट डालने के बाद दिल्ली सरकार के मंत्री और AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, ”चुनाव आयोग को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि चुनाव के दिन कुछ भी गलत न हो. अगर किसी जगह पर धीमी वोटिंग होगी तो हम पुलिस और अधिकारियों से इसे ठीक करने का अनुरोध करेंगे.’ नतीजा 4 जून को सबके सामने आ जाएगा. जो हालात हैं, वो 4 जून को नतीजों में दिखने चाहिए.’
गठबंधन में चुनाव लड़ी रही AAP
मालूम हो कि आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस दिल्ली में गठबंधन में चुनाव लड़ रही हैं. इनमें ‘आप’ चार और कांग्रेस तीन सीटों पर चुनाव लड़ रही है. दिल्ली में सात संसदीय क्षेत्र चांदनी चौक, पूर्वी दिल्ली, नई दिल्ली, उत्तर पूर्वी दिल्ली, उत्तर पश्चिम दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली और पश्चिमी दिल्ली हैं.
छठे फेज में किन-किन सीटों पर वोटिंग
छठे चरण में बिहार की आठ सीटें, हरियाणा की सभी 10 सीटें, जम्मू-कश्मीर की एक सीट, झारखंड की चार, दिल्ली की सभी सात सीटें, ओडिशा की छह, उत्तर प्रदेश की 14 और पश्चिम बंगाल की आठ सीटें शामिल हैं. ईसीआई के अनुसार, 11.13 करोड़ से अधिक मतदाता, जिनमें 5.84 करोड़ पुरुष, 5.29 करोड़ महिलाएं और 5120 तीसरे लिंग के मतदाता शामिल हैं, कल 889 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे.
https://x.com/ANI/status/1794210168336765264?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1794212437488730425%7Ctwgr%5E63c4563e45cce9ab23521ef4d6e3f583988e88d7%7Ctwcon%5Es3_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.india.com%2Fhindi-news%2Fnews%2Fdelhi%2Flok-sabha-polls-saurabh-bharadwaj-thoroughly-investigated-the-evms-after-casting-his-vote-video-goes-viral-6960488%2F