“वोट बैंक के लिए चाहें तो मुजरा करें… मैं एससी-एसटी, ओबीसी आरक्षण के साथ खड़ा हूं और खड़ा रहूंगा’’ : PM मोदी

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 25मई। हर बार की तरह इस चुनाव में भी एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग को मिला आरक्षण बड़ा मुद्दा बनाया जा रहा है. हर छोटी रैली से लेकर बड़ी जनसभा तक इस विषय का जिक्र होता है. इस बीच, प्रधानमंत्री मोदी ने आरक्षण को लेकर विपक्ष पर बड़ा हमला बोला है. पटना में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘…इंडी गठबंधन को वोट बैंक की गुलामी करनी है या वहां जाकर मुजरा करना है….वह जो भी करें मैं एससी-एसटी, ओबीसी आरक्षण के साथ खड़ा हूं और खड़ा रहूंगा.’

प्रधानमंत्री मोदी का कहना है जब तक वह जिंदा हैं, वो इसके लिए लड़ते रहेंगे. संविधान सर्वोपरि है, अंबेडकर की भावना सर्वोपरि है…मैं जानता हूं कि हक छीनने और हक नहीं मिलने पर कितनी तकलीफ होती है. पहले गोदामों में अनाज सड़ जाता था, आज गरीबों तक पहुंच रहा है.

इंडी गठबंधन वाले बस मोदी को गालियां दे रहें
शनिवार को पटना में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इस चुनाव में एक तरफ मोदी है जो विकसित भारत, आत्मनिर्भर भारत और देश की सुरक्षा को मजबूत बनाने में जुटा है, दूसरी तरफ इंडी गठबंधन है, जिसके पास काम ही नहीं है, समय ही समय है. कुछ लोग जेल में विश्राम करते हैं, कुछ बाहर आराम करते हैं. इसलिए, वो दिन-रात मोदी को गालियां देने में जुटे हैं.

परिवारवाद को लेकर राजद पर निशाना साधा
उन्होंने कांग्रेस, राजद और इंडी गठबंधन को परिवारवाद को लेकर घेरते हुए कहा कि एलईडी बल्ब का जमाना चल रहा है और ये बिहार में लालटेन लेकर घूम रहे हैं. PM मोदी ने राजद पर निशाना साधते हुए कहा- यह ऐसा लालटेन है जो सिर्फ एक ही घर में रोशनी करता है. 30 साल में इसने एक ही घर में रोशनी की और चारों तरफ अंधेरा किया. लालटेनियों ने बिहार में अंधेरा ही फैलाया है. दूसरे के बेटे-बेटियों को पूछते तक नहीं…इंडी गठबंधन वालों का सूत्र है, अपना काम बनता भाड़ में जाए जनता.

पीएम की कुर्सी पर म्यूजिकल चेयर खेलना चाहते
इंडी गठबंधन की ओर से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित नहीं किए जाने पर PM मोदी ने कहा- कि भारत को ऐसा पीएम चाहिए, जो इस दमदार देश का दम दुनिया के सामने दमखम के साथ रख सके. इंडी गठबंधन की योजना पांच साल में पांच पीएम देने की है…ऐसे में देश का क्या होगा? इसके लिए दावेदार कौन-कौन हैं? गांधी परिवार का बेटा, सपा वाले परिवार का बेटा, नेशनल कॉन्फ्रेंस वाले परिवार का बेटा, एनसीपी वाले परिवार की बेटी, टीएमसी वाले परिवार का भतीजा, आप पार्टी के आका की पत्नी, नकली शिवसेना परिवार का बेटा और राजद के बेटे और बेटियां, ये सारे परिवारवादी मिलकर पीएम पद की कुर्सी पर म्यूजिकल चेयर खेलना चाहते हैं.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.