शाहजहांपुर में श्रद्धालुओं की बस के उपर पलटी ट्रक, 11 की मौत और 20 से ज्यादा घायल

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 26मई। यूपी के शाहजहांपुर जिले के खुटार थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात श्रद्धालुओं को उत्तराखंड ले जा रही बस के ऊपर ट्रक पलट गया. पुलिस ने कहा कि शनिवार देर रात हुए इस हादसे में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और 10 घायल हो गए. खुटार थाना क्षेत्र में गिट्टी-पत्थरों से लदा ट्रक सड़क किनारे ढाबे पर खड़ी बस से टकराकर उस पर पलट गया. जिसमें श्रद्धालुओं की कुचलकर मौत हो गई. बस में सवार सभी श्रद्धालु सीतापुर जिले के कमलापुर थाना क्षेत्र स्थित जेठा गांव के रहने वाले थे.

शाहजहांपुर के एसपी अशोक कुमार मीना ने कहा, रात करीब 11 बजे हमें सूचना मिली. जिसमें अंदर बैठे श्रद्धालु पूर्णागिरि जा रहे थे. कुछ श्रद्धालु ढाबे पर खाना खा रहे थे, तभी एक ट्रक नियंत्रण खो बैठा और बस के ऊपर पलट गया. इसमें कुल 11 लोगों की मौत हो गई और 10 घायल हो गए. पूर्णागिरि मन्दिर उत्तराखण्ड के शहर टनकपुर में अन्नपूर्णा शिखर पर 5500 फुट की ऊंचाई पर है.

एसपी अशोक कुमार मीना ने बताया कि 11 लोग की डेथ हुई है 1 दर्जन के करीब लोगों को गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है.
1 दर्जन के आसपास मामूली रूप से घायल हुए हैं. 4 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.