ओडिशा के सीएम की बिगड़ती तबीयत साजिश तो नहीं..पीएम मोदी के इस बयान पर बोले नवीन पटनायक- मेरा स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 30मई। आखिरी चरण के चुनाव प्रचार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार (29 मई) को ओडिशा में रैली करने पहुंचे थे. इस दौरान पीएम मोदी ने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के बिगड़ते स्वास्थ्य को लेकर अपनी चिंता दिखाई थी. इसके बाद पीएम मोदी ने कहा था कि नवीन पटनायक की तबीयत पिछले 1 साल से लगातार बिगड़ रही है, उन्हें शक है कि इसके पीछे कोई साजिश हो सकती है. पीएम मोदी के इस बयान को लेकर नवीन पटनायक ने ANI को दिए इंटरव्यू में कहा कि अगर प्रधानमंत्री मोदी को मेरी इतनी ही चिंता थी तो मुझे कॉल करके मेरा हाल-चाल पूछ लेते.
इंटरव्यू के दौरान जब ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से पीएम मोदी के बयान को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘अगर प्रधानमंत्री मोदी को मेरे स्वास्थ्य की इतनी चिंता है तो उन्हें कल रैली में जोर-जोर से इस बारे में बात करने के बजाय फोन पर मेरे स्वास्थ्य के बारे में पूछना चाहिए था. इसका मतलब है कि वे चुनाव के समय सिर्फ वोट बटोरने की कोशिश कर रहे हैं. ये अफवाह पिछले 10 सालों से दिल्ली में बैठे लोगों द्वारा फैलाई जा रही है. मेरा स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक है.’
https://x.com/ANI/status/1796069170976587994
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने एएनआई को दिए इंटरव्यू में कहा कि वो पिछले दो महीने से चुनाव प्रचार कर रहे हैं. उन्हें इस दौरान किसी भी तरह से कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ रहा है. वो बिल्कुल स्वस्थ्य हैं. इसके आगे उन्होंने अपने हाथ कांपते हुए वायरल वीडियो पर कहा, ‘ये कोई मेडिकल कंडीशन नहीं है. बीजेपी बिना किसी कारण से इसे बढ़ा-चढ़ाकर पेश क रही है.’