काशीवासियों के लिए पीएम मोदी ने भोजपुरी में दिया खास संदेश, मतदान से पहले की ये अपील

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 30मई। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सातवें और आखिरी चरण की वोटिंग से पहले पीएम मोदी ने वाराणसी (Varanasi) के लोगों के लिए खास संदेश भेजा है. आखिरी चरण के लिए 1 जून को मतदान होना है. उससे पहले काशीवासियों के लिए पीएम मोदी ने भोजपुरी भाषा में ये संदेश दिया है.

उन्होंने गुरुवार को कहा, ‘लोकसभा चुनाव के मतदान का दिन आ गया है. मेरे लिए काशी भक्ति, शक्ति और विरक्ति की नगरी है. काशी विश्व की सांस्कृतिक राजधानी है, संगीत की धरती है. इस नगरी का प्रतिनिधि होना बाबा विश्वनाथ की असीम कृपा से और आप काशीवासियों के आशीर्वाद से ही संभव है.’

‘1 जून के दिन नया रिकॉर्ड बनाना है’
लोगों से मतदान की अपील करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘काशी के लिए इस बार का चुनाव नवकाशी के साथ ही विकसित भारत के निर्माण का भी चुनाव है. काशी के लोगों को 1 जून के दिन नया रिकॉर्ड बनाना है. मुझे याद है, मेरे नामांकन वाले दिन युवा पीढ़ी बहुत उत्साहित थी. अब यही उत्साह हर बूथ पर दिखे, मेरा यही आग्रह है.’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘अब काशी के विकास को नई ऊंचाई देने का अवसर है, ये तभी हो पाएगा जब काशी के लोग 1 जून को अधिक से अधिक मतदान करेंगे. काशी के युवा, नारी शक्ति और किसानों से विशेष आग्रह है. आप लोगों का एक-एक वोट मेरी शक्ति को बढ़ाएगा, मुझे नई ऊर्जा देगा. आप लोगों को याद रखना है कि पहले मतदान फिर जलपान.’

https://x.com/ANI/status/1796117207170297986

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.