होशियारपुर में बोले पीएम मोदी, कांग्रेस ने भ्रष्टाचार में डबल PhD कर ली है’…

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 30मई। लोकसभा चुनाव अब अपने अंतिम पड़ाव पर है. 6 फेज की वोटिंग हो चुकी है और 7वें चरण में 1 जून वोट डाले जाएंगे. आखिरी चरण के चुनाव के लिए प्रचार के अंतिम दिन गुरुवार (30 मई) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब के होशियारपुर पहुंचे. जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि होशियारपुर की पुण्यभूमि पर चुनाव अभियान का समापन होना मेरे लिए बड़ी सौभाग्य की बात है. इसे छोटा काशी भी कहा जाता है.

इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला बोला. इसके अलावा उन्होंने पिछले 10 सालों में अपने कार्यकाल में होने वाले कामों के बारे में जिक्र किया. PM मोदी ने कहा, ‘21वीं सदी भारत की सदी होगी. पिछले 10 साल में भारत ने जो विकास करके दिखाया है वो अभूतपूर्व है. आज जब पंजाब के लोग, दूसरे राज्यों के लोग विदेश जाते हैं तो खुद देखते हैं कि वहां भारत और भारतीयों की इज्जत कितनी बढ़ गई है. जब देश में दमदार सरकार होती है तो विदेशी सरकारें भी हमारा दम देखती हैं.’

चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने आगे बताया, ‘चुनाव की इस भागदौड़ में भी हमारी सरकार एक पल भी व्यर्थ नहीं कर रही है. सरकार बनते ही तीसरे टर्म में अगले 125 दिन में क्या होगा? सरकार क्या करेगी? सरकार कैसे करेगी? सरकार किसके लिए करेगी? सरकार कब तक करेगी? इसके रोड मैप पर काम कर लिया गया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, ‘भाजपा ‘विरासत भी, विकास भी’ इस मंत्र पर चल रही है. जब अफगानिस्तान में संकट आया, वहां पर हमारे जो सिख भाई-बहन रहते थे. वहां जो हमारा गुरुद्वारा था, बहुत खतरे पैदा हो गए तो हम गुरु ग्रंथ साहिब के स्वरूपों को पूरे अदब के साथ माथे पर रखकर भारत लाए. इतना ही नहीं, हमने साहिबजादों के बलिदान को श्रद्धापूर्वक नमन करते हुए 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस मनाना तय किया. हमने द्वारा हिंदुस्तान की भावी पीढ़ी को प्रेरणा देने के लिए वीर बाल दिवस की शुरुआत की है.’

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.