समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 1जून। लोकसभा चुनाव के 7वें चरण का मतदान 1 जून सुबह 7 बजे से जारी है. पश्चिम बंगाल में मतदान से पहले शनिवार सुबह ही हिंसा की सूचना है. दक्षिण चौबीस परगना के भांगड़ के सतुलिया इलाके में AISF और TMC में झड़प की खबरें हैं. शुरुआती रिपोर्ट्स में कहा गया है कि करीब 10 कार्यकर्ताओं के घायल होने की सूचना है.
AISF, CPIM कार्यकर्ताओं ने टीएमसी पर हमला कराने का आरोप लगाया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि इससे पहले गुरुवार रात TMC कार्यकर्ताओं पर हमला हुआ था. जिसके बाद उन्होंने 30 मई को हमला किया और आज जो झड़प हुई वह भी इसी कलह का नतीजा बताई जा रही है.
सूचना है कि दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर देसी बम फेंके. गुरुवार सुबह के तनाव के नतीजे के रूप हुई इस हिंसा के तहत TMC विधायक शौकत मोल्ला के आने जाने पर रोक लगा दी गई है. वह आज पूरे दिन निर्वाचन क्षेत्र कैनिंग-पुरबा में कहीं बाहर नहीं निकल सकेंगे. भांगड़ से AISF विधायक नौशाद सिद्दीकी
को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है
भांगड़ का सतुलिया इलाका पश्चिम बंगाल की जादवपुर सीट के तहत आता है. इस सीट से ममता बनर्जी भी बतौर सांसद चुनी गई थी. इस सीट पर पिछली तीन बार से टीएमसी ही जीत रही है. टीएमसी ने सायोनी घोष को मैदान में उतारा है. उनके सामने बीजेपी ने डॉ. अनिर्बान गांगुली हैं. बीजेपी 2019 में दूसरे नंबर पर रही थी, इस साल दोनों में कांटे ती टक्कर मानी जा रही है.