मोदी जी की विश्वसनीयता घटी है और मोदी जी को अपने दम पर बहुमत नहीं, अत्याचार की हार हुई: ममता बनर्जी

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 4जून। लोकसभा चुनाव की मतगणना जारी है और चुनाव के नतीजे धीरे-धीरे साफ होने लगे हैं. इसी बीच बंगाल में तृणमूल कांग्रेस ने 30 सीटों पर बढ़त हासिल की है, वहीं भाजपा और ने 11 और कांग्रेस ने 1 पर बढ़त बनाई है. इसी दौरा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रेस कांफ्रेंस में भाजपा पर निशाना साधा था.

ममता बनर्जी ने कहा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कहा कि मोदी जी की विश्वसनीयता घटी है और मोदी जी को अपने दम पर बहुमत नहीं. आगे उन्होंने ने कहा कि अत्याचार की हार हुई है. इसके साथ तृणमूल सुप्रीमो ने भाजपा सरकार ने यह आरोप लगाया कि उन्होंने संवैधानिक संस्थानों की आजादी चीन ली थी. इसके साथ मतगणना पर करते हुए ममता बनर्जी ने यह भी आरोप लगाया कि ‘जीतने के बाद भी कई जगहों पर सर्टिफिकेट नहीं दिया गया है.’

NDA और I.N.D.I.A में कड़ी टक्कर
अब तक आए रुझान में NDA गठबंधन को 294 सीटों पर बढ़त हासिल की है और I.N.D.I.A गठबंधन ने 231 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है. अब देखना ये होगा कि सरकार बनाने के लिए किसका पक्ष मजबूत होगा.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.