मोदी की तानाशाही ने बीजेपी को ऐसी खाई में धकेल दिया है, जहां से उसे अब बाहर निकालना होगा: सुब्रमण्यम स्वामी

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 4जून। 2024 के लोकसभा चुनावों की गिनती जारी है और भारतीय जनता पार्टी यहां मुश्किल में दिख रही है. भले वह देश में सबसे ज्यादा सीटें जीतने में आगे है लेकिन बहुमत के आंकड़े से वह फिसलती दिख रही है. पिछले लोकसभा चुनावों में 303 सीटों पर जीतने वाली बीजेपी फिलहाल 237 सीटों पर ही आगे दिख रही है, जबकि उसके नेतृत्व वाला गठबंधन मुश्किलों के साथ 290 सीटों पर ही जाता दिख रहा है, जबकि तमाम एग्जिट पोल ने उसके 400 पार होने का भरोसा दिखाया है.

लेकिन मतों की गिनती ने उसकी पैरों तले जमीन खिसका दी है. इस बीच पार्टी के सीनियर नेता और अर्थशास्त्री सुब्रमण्यम स्वामी ने इन आम चुनावों में पार्टी की फजीहत के बाद उसे आईना दिखाया है. स्वामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तानाशाह करार दिया है.

उन्होंने कहा कि मेरा अंदेशा बीजेपी का 220 सीटें जीतने का ही था और वह 237 पर हैं, जो मेरे अनुमान के बहुत करीब है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘मेरा अंदेशा बीजेपी के 220 सीटें जीतने का था, यह कम अनुमान था, जो 237 के साथ सच्चाई के बहुत करीब है. क्या बीजेपी ने मेरी उन सलाहों को माना था, जिससे वह 300 सीटें जीत सकती थीं. दुर्भाग्य से मोदी की तानाशाही मानसिकता ने बीजेपी को ऐसी खाई में धकेल दिया है, जहां से उसे अब बाहर निकालना होगा.’

बता दें इस बार के चुनाव परिणामों ने सभी को चौंका दिया है. चुनावों की गिनती से पहले भी यही लग रहा था कि भाजपा के नेतृत्व वाला एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) 400 सीटों के पार जा रहा है लेकिन अब वह बहुत मुश्किल से ही बहुमत के जादुई आंकड़े 272 के पार दिख रहा है.

बीजेपी को सबसे बड़ा झटका उत्तर प्रदेश से लगा है. 80 सीटों वाले इस राज्य से उसे 60 से ज्यादा सीटें जीतने की उम्मीद थी लेकिन अब वह यहां सिर्फ 35 सीटों पर ही आगे दिख रहा है. दूसरा बड़ा झटका उसे पश्चिम बंगाल से लगा है, जहां से पिछली बार उसे 18 सीटें मिली थीं लेकिन अब तक वह यहां सिर्फ 10 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.