संसद में आप के तीनों सांसद पंजाब की आम जनता के मसलों को उठाएंगे : हरचंद सिंह बरसट

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 26जून। आम आदमी पार्टी पंजाब के प्रदेश महासचिव एवं पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन हरचंद सिंह बरसट ने कहा कि पंजाब सरकार जन कल्याण कार्यों में जोर-शोर से लगी हुई है और अब आम आदमी पार्टी के तीन मेंबर पार्लियामेंट्स ने शपथ भी ले ली है। इस पर उन्होंने स. गुरमीत सिंह मीत हेयर, स. मलविंदर सिंह कंग और डॉ. राजकुमार चब्बेवाल को बधाई दी है। बरसट ने कहा कि आप के तीनों सांसद बहुत ही अनुभवी हैं और पंजाब के मुद्दों से भली-भांति परिचित हैं। तीनों सांसद पंजाब के अधिकारों के लिए आवाज उठाते हुए राज्य की आम जनता के मसलों को संसद में रखेंगे और पंजाब के बनते अधिकार लेने के लिए अपनी आवाज़ उठाएंगे।

पंजाब सरकार ने राज्य के लोगों के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई हैं, लेकिन केंद्र सरकार पंजाब के रुरल डेवलपमेंट फंड (आरडीएफ) सहित विभिन्न योजनाओं का फंड रोककर विकास कार्यों को रोक रही है। पंजाब के लोगों की भलाई के लिये किये जा रहे कार्यों के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने लंबे समय से बंद पड़े सूओ को चालू करवाया, 600 यूनिट मुफ्त बिजली, मोहल्ला क्लीनिक, स्कूल आफ एमीनेंस, महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा, घर-घर राशन, 43000 से अधिक सरकारी नौकरियों की भर्ती, फरिश्ते योजना, सडक़ सुरक्षा फोर्स और बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए खेल नर्सरियों की स्थापना सहित स. भगवंत सिंह मान की अगुवाई में सरकार ने पंजाब में नई इंडस्ट्री लगाने के लिये सार्थक कदम उठाये हैं।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.