ऐतिहासिक भोजशाला का 97वें दिन का सर्वे पूरा, खुदाई से निकल रहीं हिन्दू देवी-देवताओं की मूर्तियां

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 28 जून। मध्य प्रदेश के धार स्थित ऐतिहासिक भोजशाला का 97वें दिन का सर्वे पूरा हो चुका है, जिसमें खुदाई से निकल रहीं हिन्दू देवी-देवताओं की मूर्तियां और पत्थरों पर उकेरी गई सनातन धर्म की प्रतीक आकृतियां इस बात की वहां पर सनातन धर्म की मौजूदगी की गवाही दे रही हैं। 97वें दिन की खुदाई में भोजशाला के बाहर स्थित दरगाह के एक कोने से जमीन के अंदर से भगवान नृसिंह और माता की मूर्ति का मुख मिला है।

रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार को हुए सर्वे के दौरान जांच टीम को कुल मिलाकर 8 अवशेष मिले हैं। खुदाई के इस काम में पुरातत्व विभाग के 9 सदस्यों की टीम के अलावा 35 मजदूर भी लगे हुए थे। इस बात की पुष्टि करते हुए हिन्दू पक्ष के गोपाल शर्मा का कहना है कि खुदाई के दौरान मिले 8 अवशेषों में 2 नृसिंह भगवान की मूर्तियां है और एक देवी की मूर्ति का मुख है, इसके अलावा 5 अन्य अवशेषों में कई स्तंभ भी हैं।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.