समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 29जून। सेना के जवान लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी इलाके में नदी पार करने का टैंक अभ्यास कर रहे थे. इस दौरान अचानक से नदी का जलस्तर बढ़ गया, जिसकी वजह से सेना के 5 जवान शहीद हो गए. आपको बता नदी का जलस्तर बढ़ने से टैंक पानी के भीतर फंस गया और टैंक सवार पांच जवान नदी में बह गए और उनकी जान चली गई. तलाश अभियान के बाद सभी जवानों के शव बरामद कर लिए गए हैं.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ये दुखद दुर्घटना सुबह करीब 3 बजे टैंक अभ्यास के दौरान नदी पार करते समय हुई. जब टैंक नदी से गुजर रहा था तभी अचानक नदी का जलस्तर बढ़ गया जिससे ये हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि घटना के समय टैंक में 1 जेसीओ और 4 जवान समेत पांच सैनिक सवार थे.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, सेना अधिकारियों ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया है कि लद्दाख में एलएसी के पास अचानक आई बाढ़ से सेना के पांच जवान बह गए हैं. आगे बताया गया कि टैंक अभ्यास के दौरान सेना का टैंक नदी के एक गहरे हिस्से को पार कर रहा था, तभी वे जलस्तर के बढ़ने से नदी में फंस गया. जिसके बाद टैंक में पानी भर गया, जिससे जवान बह गए. जिसके बाद सर्च ऑपरेशन जारी है.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जताया दुख
टैंक अभ्यास के दौरान हुए 5 जवानों के शहीद होने के हादसे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शोक जताते हुए, सोशल मीडिया के एक्स हैंडल पर पोस्ट किया है, ‘ लद्दाख में नदी पार करते समय टैंक दुर्घटना में हमारे पांच वीर भारतीय सैनिकों की शहादत से मैं गहरा दुखी हूं. हम अपने इन शूरवीर सैनिकों की राष्ट्र के लिए दी गई सेवा को कभी नहीं भूलेंगे. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं. इस दुःख की घड़ी में पूरा देश उनके साथ खड़ा है.
https://x.com/rajnathsingh/status/1806937228825837680