प्रधानमंत्री ने हूल दिवस के अवसर पर जनजातीय नायकों को श्रद्धांजलि की अर्पित

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 30 जून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सिद्धो-कान्हू, चांद-भैरव और फूलो-झानो जैसे जनजातीय नायकों को ब्रिटिश साम्राज्य के अत्याचारों के खिलाफ उनके स्वाभिमान और पराक्रम के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हूल दिवस हमारे आदिवासी समाज के अप्रतिम साहस, संघर्ष और बलिदान को समर्पित एक महान अवसर है।

प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया;
“हूल दिवस हमारे आदिवासी समाज के अप्रतिम साहस, संघर्ष और बलिदान को समर्पित एक महान अवसर है। इस पावन दिवस पर सिद्धो-कान्हू, चांद-भैरव और फूलो-झानो जैसे जनजातीय वीर-वीरांगनाओं को मेरी आदरपूर्ण श्रद्धांजलि। ब्रिटिश साम्राज्य के अत्याचार के खिलाफ उनके स्वाभिमान और पराक्रम की कहानियां देशवासियों के लिए सदैव प्रेरणास्रोत बनी रहेंगी।”

https://x.com/narendramodi/status/1807328795491242113?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1807328795491242113%7Ctwgr%5E4828bd80e3c38e24d4f7f6ee1a7aeda113b9ad48%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fpib.gov.in%2FPressReleasePage.aspx%3FPRID%3D2029696

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.