समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,03जुलाई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नीदरलैंड के नवनियुक्त प्रधानमंत्री डिक शूफ को पदभार ग्रहण करने पर बधाई दी।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वह नवीकरणीय ऊर्जा, जल प्रबंधन और कृषि समेत अन्य क्षेत्रों में भारत-नीदरलैंड साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए अत्यंत उत्सुक हैं।
प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया:
‘नीदरलैंड के प्रधानमंत्री के रूप में पदभार ग्रहण करने पर डिक शूफ को बधाई। नवीकरणीय ऊर्जा, जल प्रबंधन, कृषि, गतिशीलता, नई और उभरती प्रौद्योगिकी सहित कई क्षेत्रों में भारत-नीदरलैंड साझेदारी को आगे बढ़ाने हेतु मिलकर काम करने के लिए अत्यंत उत्सुक हूं। @MinPres’
https://x.com/narendramodi/status/1808142802741874778?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1808142802741874778%7Ctwgr%5Eb42eb5c451a712ee4721af8067e728d057440755%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fpib.gov.in%2FPressReleasePage.aspx%3FPRID%3D2030304