Jio, Airtel, Vi बायकॉट का कितना असर, यहां पढ़े बढ़े मोबाइल रिचार्ज के बाद की पहली TRAI रिपोर्ट

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 17जुलाई। देश की तीन सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनियों जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया ने हाल ही में मोबाइल रिचार्ज प्लान महंगा कर दिया है, जिससे सोशल मीडिया पर Jio, Airtel और Vi के बायकॉट की मुहिम चल रही है। हालांकि यह मुहिम सोशल मीडिया तक दिख रही है, क्योंकि इन तीनों टेलिकॉम ऑपरेट के मुकाबले में सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL मौजूद है, जिसकी हालात से सभी वाकिफ है। BSNL के पास 4G कनेक्टिविटी है, जो देशभ में मौजूद नहीं है। साथ ही नेटवर्क क्वॉलिटी एक अलग मुद्दा है। इस बीच सरकारी संस्था टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी TRAI ने खुद मंथली रिपोर्ट जारी करके हालात बयां कर दिए हैं। यह ट्राई की मई 2024 की रिपोर्ट हैं, जिस वक्त तक भारत में मोबाइल रिचार्ज की कीमत नहीं बढ़ी थी।

अगर ट्राई की मई 2024 की रिपोर्ट पर गौर करें, तो मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो मार्केट लीडर बनी हुई है, जिसको सबसे ज्यादा मुकाबला भारती एयरटेल से मिल रहा है, जबकि वोडाफोन-आइडिया हर बार के अपने परफॉर्मेंस को दोहराते हुए लगातार ग्राहकों से दूर होती जा रही है। मतलब वोडाफोन-आइडिया साफतौर पर मैदान छोड़ चुकी है।

अगर आंकड़ों के हिसाब से बात करें, तो मई में जियो ने करीब 22 लाख नए ग्राहक जोड़ लिए है। यही वही ग्राहक हैं, जो BSNL और VI सर्विस छोड़कर आ रहे हैं। इसमें माह दर माह 0.46 फीसद की ग्रोथ दर्ज की गई है, जबकि जियो के मुकाबले वाली एयरटेल ने मई माह में अपने साथ 12.5 लाख नए ग्राहक जोड़ लिए हैं। इस तरह एयरटेल के ग्राहक जोड़ने की दर में माह दर माह के हिसाब से 0.32 फीसद का ग्रोथ दर्ज की गई है।

वही वोडाफोन-आइडिया इस आंकड़ों के खेल में पिछड़ रही है। कंपनी ने मई 2024 में 9,24,797 ग्राहक खो दिए हैं, जो Vi का पिछले तीन माह का सबसे खराब परफॉर्मेंस रहा है। इस दौरान मंथली हिसाब से 0.42 फीसद की गिरावट दर्ज की गई है।

अगर एक्टिव यूजर्स की बात करें, तो इस मामले में एयरटेल सबसे ज्यादा हैा एयरटेल के पास 99.4 फीसद एक्टिव यूजर्स हैं। बात एक्टिव यूजर्स की करें, तो वो यूजर्स जो सिम कार्ड इश्यू कराने के बाद उस पर लगातार रिचार्ज कराते हैं, उन्हें एक्टिव यूजर्स कहा जाता है। मई में एयरटेल के एक्टिव यूजर बेस 38.7 करोड़ हो गया है, जो अप्रैल में 38.6 करोड़ था। वही जियो का एक्टिव यूजर 47.4 करोड़ हो गया है, जो एक माह पहले 47.2 करोड़ था। Vi का एक्टिव यूजरबेस 21.9 करोड़हो गया है, जो 21.8 करोड़ हुआ करता था।

अगर वायरलेस कैटेगरी की बात करें, तो जियो का मार्केट शेयर 40.60 फीसद है। साथ ही जियो का सब्सक्राइबर बेस 47.4 करोड़ है। वही एयरटेल का मार्केट शेयर 33.17 फीसद है और यूजरबेस 38.7 करोड़ है, जबकि Vi का मार्केट शेयर 18.6 फीसद है, जबकि यूजरबेस 21.8 करोड़ है। वायरलाइन और वायरेल कैटेगरी में जियो सबसे ज्यादा यूजर के साथ पहले पायदान पर है। वही लैंडलाइन सेगमेंट में भी जियो की बादशाहत बरकरार है। जियो ने तीन गुना सब्सक्राइबर्स अपने साथ जोड़े हैं।

साभार- नवभारत टाइम्स

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.