समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 19जुलाई। नीट पेपर लीक मामले पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई हुई. कोर्ट ने इस दौरान एनटीए (NTA) को निर्देश दिया है कि वह अपनी वेबसाइट पर NEET-UG परीक्षा में छात्रों द्वारा प्राप्त अंकों को प्रकाशित करे और छात्रों की पहचान गुप्त रखी जाए.
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि शनिवार दोपहर 12 बजे तक रिजल्ट जारी किया जाए. परिणाम शहर और केंद्र के हिसाब से अलग-अलग घोषित किए जाने चाहिए. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम सोमवार को सुनवाई करेंगे.
बिहार पुलिस की रिपोर्ट भी मांगी
कोर्ट ने बिहार पुलिस की रिपोर्ट भी पेश करने को कहा है. एसजी तुषार मेहता ने कहा कि कॉउन्सलिंग 24 जुलाई से शुरू होगी. सुनवाई के बाद बेंच से उठते वक्त चीफ जस्टिस ने टिप्पणी की कि ये बात तो साफ है कि पटना और हजारीबाग में पेपर के सवाल पहले ही स्टूडेंट्स को मिले. अब देखना ये है कि क्या ये व्यापक पैमाने पर फैले भी? सोमवार को सुप्रीम कोर्ट आगे सुनवाई करेगा.