उपराज्यपाल ने अरविंद केजरीवाल पर लिखी चिट्ठी तो आगबबूला हुई आम आदमी पार्टी? जानें क्या है पूरा मामला
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 21 जुलाई। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शराब घोटाला मामले से जुड़े मनी लांड्रिंग केस में तिहाड़ जेल में गिरफ्तार हैं. उनके स्वास्थ्य को लेकर लगातार आम आदमी पार्टी और जेल प्रशासन के बीचे टकराव की स्थिति बनी हुई है. इसी बीच अब दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार को चिट्ठी लिखते हुए कहा है कि अरविंद केजरीवाल जानबूझकर अपना वजन घटा रहे हैं.
वीके सक्सेना ने चिट्ठी में आगे लिखा है कि अरविंद केजरीवाल जेल में सही डाइट का पालन नहीं कर रहे हैं, इसके अलावा वो दवाइयां भी नहीं ले रहे हैं. इसको लेकर आप के नेता कह रहे हैं कि अगर उपराज्यपाल को सीएम केजरीवाल की बीमारी के बारे में नहीं पता है. इसलिए उन्हें बिना कुछ मालूम करे, चिट्ठी नहीं लिखनी चाहिए.
उपराज्यपाल पर ये आरोप है कि उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर तिहाड़ जेल में जानबूझ कर अपना वजन कम करने की कोशिश करने का आरोप लगाया है. यही वजह है कि वो कम खाना खा रहे हैं. इसके लिए वो जानबूझ कर कम खाना खा रहे हैं. आरोप ये भी है कि वजन घटाने की नीयत से अरविंद केजरीवाल कम कैलोरी ले रहे हैं.
उपराज्यपाल की इस चिट्ठी के बाद आम आदमी पार्टी और उपराज्यपाल में तलवारे खींच गई हैं . उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार को चिट्ठी लिखी है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल जेल में डाइट का पालन नहीं कर रहे हैं और ना ही दवाइयां ले रहे हैं. वहीं, आप ने कहा है कि अगर एलजी को बीमारी के बारे में मालूम नहीं है तो उन्हें ऐसी चिट्ठी नहीं लिखनी चाहिए.
दिल्ली सरकार में मंत्री और नेता आतिशी बोली ने सीएम केजरीवाल की सेहत को लेकर बीजेपी पर दोष लगाया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी केजरीवाल को मारने की साजिश रच रही है. इसके आगे उन्होंने बताया कि सीएम केजरीवाल का शुगर लेवल 8 से ज्यादा बार 50 से नीचे आया है. ऐसी स्थिति में ब्रेन स्ट्रोक का भी खतरा हो सकता है.
उपराज्यपाल वीके सक्सेना की चिट्ठी पर आप नेता औऱ राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि एलजी को केजरीवाल की बीमारी के मालूम नहीं है तो फिर उन्हें ऐसी चिट्ठी नहीं लिखनी चाहिए. इसके आगे उन्होंने एक्स पर लिखा कि ये क्या मजाक कर रहे हैं एलजी साहब? क्या कोई आदमी खुद ही रात में शुगर कम करेगा.
ये क्या मज़ाक़ कर रहें हैं एलजी साहब?
क्या कोई आदमी ख़ुद की रात में शुगर कम करेगा?
जो की बहुत ख़तरनाक है।
एलजी साहब बीमारी के बारे में पता नहीं तो आपको ऐसी लेटर नहीं लिखनी चाहिए।
ईश्वर ना करें कभी आप के साथ ऐसा समय आए। pic.twitter.com/2Y4OTECYtt— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) July 20, 2024