केंद्रीय बजट से नाराज है तमिलनाडु के सीएम स्टालिन, पीएम मोदी की अध्यक्षता वाली बैठक का बहिष्कार करने का लिया फैसला
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 24जुलाई। केंद्रीय बजट 2024 से नाराज तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने केंद्र सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाया है. मुख्यमंत्री ने मंगलवार को कहा कि बजट में राज्य की पूरी तरह से अनदेखा किया गया है जिसकी वह निंदा करते हैं.
सीएम स्टालिन ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि वह 27 जुलाई को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाली नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार करेंगे. सीएम ने बजट को बेहद निराशाजनक बताया और कहा कि केंद्र सरकार ने तमिलनाडु राज्य को पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया है, इसलिए नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार करना ही सही है.
24 जुलाई को करेंगे विरोध प्रदर्शन
तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक) के सांसद केंद्रीय बजट को लेकर 24 जुलाई को दिल्ली में विरोध प्रदर्शन करेंगे। सीएम स्टालिन ने कहा कि तमिलनाडु के अधिकारों को बरकरार रखने के लिए वह जनता के लिए लड़ाई जारी रखेंगे।
स्टालिन ने कहा कि ‘अल्पमत वाली भाजपा’ को ‘बहुमत वाली भाजपा’ बनाने वाले क्षेत्रीय दलों को संतुष्ट करने के लिए बजट में कुछ राज्यों के लिए योजनाओं की घोषणा की गई है. केंद्र सरकार ने भले ही ऐसी योजनाओं की घोषणा की है, लेकिन इस बात को लेकर संदेह है कि इन्हें लागू किया जाएगा या नहीं.
स्टालिन ने कहा कि केंद्र सरकार ने तमिलनाडु के लिए ‘मेट्रो रेल योजना’ की घोषणा की थी लेकिन कोई धनराशि आवंटित नहीं की गई और राज्य को आज तक धोखा दिया जा रहा है.इसलिए इस बात की भी कोई गारंटी नहीं है कि बिहार और आंध्र प्रदेश का क्या होगा.
स्टालिन ने कहा कि वित्त मंत्री भाजपा शासन वाले राज्यों को छोड़कर बाकी सबको भूल गई हैं जो इस सरकार को समर्थन देते हैं. हमारी कोई भी मांग पूरी नहीं की गई है.’