लखनऊ के हुड़दंगियों पर सीएम योगी का एक्शन, महिला संग छेड़छाड़ और बदसलूकी मामले में 16 आरोपी गिरफ्तार
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 2अगस्त। तहजीब की राजधानी कही जाने वाली लखनऊ उस समय शर्मसार हो गई, जब गोमतीनगर क्षेत्र में बुधवार को भारी बारिश के बाद कुछ हुड़दंगियों ने एक महिला संग छेड़छाड़ और राहगीरों से बदसलूकी की। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आरोपियों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। राहगीर महिला संग छेड़छाड़ और बदसलूकी मामले में अब तक कुल 16 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। ये सभी गोमतीनगर में बारिश का पानी जमा हो जाने के बाद आने-जाने वाले बाइक सवार और गाड़ियों पर पानी की बौछार मार रहे थे। हद तो तब हो गई जब हुड़दंगियों ने एक बाइक सवार को महिला साथी समेत पानी में गिराकर उसके साथ बदसलूकी की।
आरोपियों की हुई पहचान
मामले में पुलिस ने घटना में शामिल अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अभी तक इस मामले में कुल 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों में निम्नलिखित लोग शामिल हैं:
पवन यादव – गोमतीनगर के बड़ी जुगौली निवासी
सुनील कुमार बारी – गोमतीनगर के बड़ी जुगौली निवासी
मो. अरबाज – विनीतखंड निवासी
विराज साहू – विनीतखंड निवासी
अर्जुन अग्रहरि – विनयखंड निवासी
रतन गुप्ता – विनयखंड निवासी
अमन गुप्ता – विज्ञानखंड निवासी
अनिल कुमार – बाराबंकी के बदोसराय का निवासी
प्रियांशु शर्मा – उन्नाव के अजगैन का निवासी
आशीष सिंह – कल्याणपुर निवासी
विकास भंडारी – कल्याणपुर निवासी
मनीष कुमार – हजरतगंज के प्रयाग नारायण रोड का निवासी
अभिषेक तिवारी – हजरतगंज के प्रयाग नारायण रोड का निवासी
कृष्णकांत – गोमतीनगर विस्तार निवासी
जय किशन – खरगापुर निवासी
अभिषेक कुमार – खरगापुर निवासी
पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज
योगी सरकार द्वारा इस मामले में पुलिस महकमे पर भी बड़ी कार्रवाई की गई है। स्थानीय वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को हटा दिया गया है। साथ ही, स्थानीय प्रभारी निरीक्षक, चौकी इंचार्ज और चौकी पर नियुक्त समस्त पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। जिनको हटाया गया है, उनमें निम्नलिखित पुलिस अधिकारी शामिल हैं:
प्रबल प्रताप सिंह
अमित कुमावत
शशांक सिंह
पंकज कुमार सिंह
कृपा शंकर
राघवेंद्र सिंह
विकास कुमार जायसवाल
अंजु जैन
निलंबित किए गए अधिकारी
जिनको सस्पेंड किया गया है, उनमें निम्नलिखित पुलिस कर्मी शामिल हैं:
दीपक कुमार पांडेय – इंस्पेक्टर, गोमतीनगर
ऋषि विवेक – चौकी इंचार्ज दारोगा
कपिल कुमार – दारोगा
वीरेंद्र कुमार – सिपाही
आगे की कार्रवाई
पुलिस ने बताया कि सूचना का संज्ञान लेते हुए थाना गोमतीनगर में प्राथमिकी दर्ज की गई है। अराजक तत्वों की गिरफ्तारी के प्रयास के क्रम में चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा प्राप्त साक्ष्य व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सुसंगत धाराओं में वृद्धि की गई है। पुलिस की जांच जारी है, और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
सार्वजनिक प्रतिक्रिया
इस घटना ने लखनऊ की जनता को हिला कर रख दिया है। लोग आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की त्वरित कार्रवाई ने जनता में कानून व्यवस्था के प्रति विश्वास को बहाल करने का काम किया है।
इस मामले को देखते हुए, यह उम्मीद की जा रही है कि प्रशासन आगे भी ऐसे मामलों में सख्त कदम उठाएगा और दोषियों को कड़ी सजा दिलाने में कोई कोताही नहीं बरतेगा।