यूपी की दस विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए सपा और कांग्रेस ने नियुक्त किए प्रभारी

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 13अगस्त। यूपी की दस विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के कार्यक्रम का ऐलान अभी तक नहीं हुआ है, लेकिन इसको लेकर सियासी सरगर्मियां काफी तेज हो गई हैं। सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) ने उपचुनाव में दम दिखाने के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है, जबकि विपक्षी पार्टियां भी अपनी रणनीति पर काम कर रही हैं।

समाजवादी पार्टी (सपा) ने जिन-जिन को जिम्मेदारी दी:
शिवपाल सिंह यादव – कटेहरी (अंबेडकर नगर)
अवधेश प्रसाद और लाल बिहारी यादव – मिल्कीपुर (अयोध्या)
वीरेंद्र सिंह – मझवा (मिर्जापुर)
चंद्रदेव यादव – करहल (मैनपुरी)
इंद्रजीत सरोज – फूलपुर (प्रयागराज)
राजेंद्र कुमार – सीसामऊ (कानपुर नगर)

कांग्रेस ने नियुक्त किए अपने प्राधिकारी:
किशोरी लाल शर्मा – सीसामऊ (कानपुर नगर)
इमरान मसूद – मीरापुर (मुजफ्फरनगर)
राकेश राठौड़ – कुंदरकी (मुरादाबाद)
तनुज पुनिया – गाजियाबाद
उज्जवल रमण सिंह – फूलपुर (प्रयागराज)
वीरेंद्र चौधरी – मझवा (मिर्जापुर)
नसीमुद्दीन सिद्दीकी – कटेहरी (अंबेडकर नगर)
अखिलेश प्रताप सिंह – मिल्कीपुर (अयोध्या)
राजकुमार रावत – खैर (अलीगढ़)
रामनाथ सिकरवार – करहल (मैनपुरी)

सपा-कांग्रेस का गठबंधन:
सपा और कांग्रेस के बीच इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव अलायंस (इंडिया) गठबंधन के सहयोग की संभावनाएं हैं। दोनों पार्टियों ने हाल ही में लोकसभा चुनाव एक साथ लड़ा था, और यह संभावना जताई जा रही है कि वे इन उपचुनावों में भी संयुक्त रूप से भाग लेंगी।

उपचुनाव के लिए खाली सीटें:
उपचुनाव की ये सीटें लोकसभा चुनाव में सपा विधायकों के सांसद चुने जाने के कारण या सपा के इरफान सोलंकी की सदस्यता रद्द होने के कारण खाली हुई हैं। इन सीटों में शामिल हैं:

कटेहरी (अंबेडकर नगर)
करहल (मैनपुरी)
मिल्कीपुर (अयोध्या)
मीरापुर (मुजफ्फरनगर)
गाजियाबाद
मझवा (मिर्जापुर)
सीसामऊ (कानपुर नगर)
खैर (अलीगढ़)
फूलपुर (प्रयागराज)
कुंदरकी (मुरादाबाद)

इस प्रकार, उपचुनाव की तैयारी और सियासी गतिविधियाँ तेज हो गई हैं, और दोनों प्रमुख पार्टियों ने अपनी-अपनी रणनीतियों पर काम शुरू कर दिया है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.