यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2024: चौथे दिन 22 गिरफ्तार, 19 एफआईआर दर्ज, 94 संदिग्ध अभ्यर्थी पकड़े गए
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,31अगस्त। उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2024 के चौथे दिन परीक्षा में गड़बड़ी करने की कोशिश करने वाले कई संदिग्ध अभ्यर्थियों को पुलिस ने हिरासत में लिया। इस दिन हुई परीक्षा में 22 लोगों को गिरफ्तार किया गया, 19 एफआईआर दर्ज की गई हैं और दोनों पाली में कुल मिलाकर 94 संदिग्ध अभ्यर्थियों को पकड़ा गया है। यूपी पुलिस की इस कार्रवाई से परीक्षा में पारदर्शिता और निष्पक्षता बनाए रखने के लिए प्रशासन की गंभीरता का पता चलता है।