जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी ने दिया इस्तीफा, राजीव रंजन प्रसाद बने नए प्रवक्ता

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा

पटना, 01 सितम्बर. जनता दल यूनाईटेड (जेडीयू) के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी ने राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने ‘अमर उजाला’ से बातचीत के दौरान इसकी पुष्टि की और बताया कि 1984 से वह इस भूमिका में सक्रिय थे, लेकिन अब उम्र के इस पड़ाव पर वह हर समय इस जिम्मेदारी को निभाने में सक्षम नहीं हैं। इसीलिए उन्होंने राष्ट्रीय प्रवक्ता की जिम्मेदारी से मुक्त होने का फैसला किया।

जेडीयू के महासचिव आफाक अहमद खान ने एक चिट्ठी जारी कर इस बात की जानकारी दी और कहा कि केसी त्यागी ने निजी कारणों से यह पद छोड़ा है। उनकी जगह अब राजीव रंजन प्रसाद को पार्टी का नया राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया गया है।

22 मई 2023 को केसी त्यागी को राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता बनाया गया था। नीतीश कुमार के साथ लंबे समय तक काम कर चुके त्यागी को उस समय विशेष सलाहकार के साथ-साथ राष्ट्रीय प्रवक्ता की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। हालांकि, मार्च में उन्हें इन पदों से हटाया गया था, और उन्होंने उस वक्त भी कहा था कि वह अब किसी जिम्मेदार पद पर काम नहीं करना चाहते।

1989 में हापुड़-गाजियाबाद सीट से पहली बार सांसद बने केसी त्यागी को राजनीति में लंबे समय तक सक्रिय रहने का अनुभव है। उन्होंने 1989 में जनता दल के राष्ट्रीय महासचिव का पद संभाला और उसी वर्ष गाजियाबाद से कांग्रेस के बीपी मौर्य को हराकर लोकसभा पहुंचे।

 

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.