ईडी की जांच पर सिसोदिया का हमला: “बीजेपी के खिलाफ उठने वाली हर आवाज को दबाने का साधन बन चुकी है ईडी”
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,2 सितम्बर। अमानतुल्लाह खान के दावे के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने भी इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का काम अब केवल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के खिलाफ उठने वाली हर आवाज को दबाना रह गया है। सिसोदिया ने आरोप लगाया कि ईडी जैसी एजेंसियों का इस्तेमाल विपक्षी दलों के नेताओं को निशाना बनाने के लिए किया जा रहा है, ताकि उन्हें राजनीतिक रूप से कमजोर किया जा सके।