कलिंदी एक्सप्रेस पटरी से उतरने की साजिश: 219 सीसीटीवी फुटेज और 100 से ज्यादा लोगों से पूछताछ, जांच जारी
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,10 सितम्बर। कलिंदी एक्सप्रेस के पटरी से उतरने की साजिश को लेकर जांच एजेंसियां हरकत में आ गई हैं। इस मामले की गहन जांच की जा रही है, जिसमें अब तक 219 सीसीटीवी कैमरों से फुटेज जुटाए गए हैं और 100 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की जा चुकी है। एजेंसियों को शक है कि यह घटना किसी सुनियोजित साजिश का हिस्सा हो सकती है।