समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,11 अक्टूबर। अमेरिका में 5 नवंबर 2024 को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने जा रहे हैं, और राजनीतिक माहौल पूरी तरह से गरमाया हुआ है। इस बार के चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उम्मीदवार हैं, जबकि डेमोक्रेटिक पार्टी ने मौजूदा उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को मैदान में उतारा है। दोनों ही उम्मीदवार एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं, जिससे यह चुनाव ऐतिहासिक और बेहद रोमांचक हो गया है।